×

चुनाव से पहले अखिलेश ने खोला पिटारा, 11,645 को मिलेंगी JOBS

Admin
Published on: 19 April 2016 9:52 AM IST
चुनाव से पहले अखिलेश ने खोला पिटारा, 11,645 को मिलेंगी JOBS
X

लखनऊ: यूपी में 6 नई मेगा परियोजनाएं लगाई जाएंगी इससे प्रदेश में लगभग 11,645 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं में करीब 3,166 करोड़ का निवेश होगा।

यह रियायतें एलजी कंपनी सहित कई कंपनियों को दी जाएगी। खास बात यह है कि ये मेगा प्रोजेक्ट बुंदेलखंड और पूर्वांचल में लगेंगे। जिससे वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें... CM अखिलेश ने कहा- देश की आधी आबादी को अनदेखा नहीं कर सकते

कौन सी कंपनियां लगाएंगी ये उद्योग इकाइयां

-मेसर्स एलजी, स्पर्श, अशर व सुखबीर एग्रो कंपनियां ये उद्योग इकाइयां लगाएंगी।

-ये इकाइयां ग्रेटर नोएडा, कानपुर देहात, मथुरा, शाहजहांपुर, महोबा और ललितपुर में लगेंगी।

-एक हजार करोड़ से ज्यादा का पूंजी निवेश करने वाली कंपनियों की निवेश की अवधि पांच से बढ़ाकर सात साल की गई।

-फैसले के क्रम में शीघ ही इन निवेशक कंपनियों को लेटर आफ कम्फर्ट जारी किए जाएंगे।

-इससे पहले आठ अन्य मेगा परियोजनाओं को लेटर आॅफ कम्फर्ट जारी किया जा चुका है।

कई कंपनियों को मिलेंगी रियायतें

-6 नई मेगा इकाइयों की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।

-राज्य में 200 करोड़ से अधिक की मेगा परियोजनाओं को दी जाने वाली रियायतों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्राधिकृत समिति द्वारा विचार किया गया।

-इन इकाइयों को 7 से 10 सालों में लगभग 3,184 करोड़ रुपए की रियायतें दी जाने पर सहमति।

-एक हजार करोड़ से अधिक निवेश करने वाली इकाइयों को ‘सुपर मेगा प्रोजेक्ट’ के नाम से सृजित करने की संस्तुति भी की गई।



Admin

Admin

Next Story