×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तेंदुए के हमले में छह ग्रामीण घायल, नाराज ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

बताया कि आईबीआरआई बरेली के पशु चिकित्सक, लखनऊ जू डब्ल्यूटीआई, मिहीपुरवा के पशु चिकित्साधिकारी व एक अन्य डाक्टरों का पैनल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करेगा। रेंजर इरफान अहमद ने दो नामजद व 50 अन्य के खिलाफ मोतीपुर थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Roshni Khan
Published on: 5 April 2019 3:03 PM IST
तेंदुए के हमले में छह ग्रामीण घायल, नाराज ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
X

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज स्थित गिरगिट्टी मटिहा पुरवा गांव में मादा तेंदुआ ने छह लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर तेंदुए को घेर लिया।

भीड़ से बचने के लिए मादा तेंदुआ पास के गन्ने के खेत में छिप गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को गन्ने के खेत से बाहर निकालकर पीट-पीट कर मार डाला। उग्र भीड़ के आगे वन विभाग के अधिकारी व पुलिस कर्मी असहाय बने खड़े रहे। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मिहीपुरवा में भर्ती कराया गया। तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर वन कर्मी रेंज कार्यालय ले गए। शनिवार को चार डाॅक्टरों का पैनल मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम करेगा।

ये भी देखें:हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

मोतीपुर थाना क्षेत्र के गिरगिट्टी के मटिहापुरवा गांव निवासी हृदयराम (40) पुत्र रत्तीराम अपने गन्ने के खेत में काम कर रहे थे। अचानक मादा तेंदुआ जंगल से निकलकर खेत में घुस आई और उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे अनिल (28) पुत्र रत्तीराम, दिनेश (26) पुत्र छोटे, दिनेश (45) पुत्र कल्लू, मनीष (20) पुत्र जगदीश, बराती (47) पुत्र भगवान दीन उन्हें बचाने पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर एकत्र हो गए और हांका लगाते हुए तेंदुए की घेराबंदी करने लगे।

ये भी देखें:पिछले 5 सालों में मैंने देश का सिर झुकने नहीं दिया: नरेंद्र मोदी

मादा तेंदुआ भीड़ से बचने के लिए पास के गन्ने के खेत में घुस गई। ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर तेंदुए को घेर लिया। सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या वनकर्मियों व मोतीपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने की कवायद करते रहे और आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ तेंदुए को खेत से बाहर निकालकर पीटती रही। डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि मृत तेंदुआ मादा है। उसकी उम्र तकरीबन दो वर्ष है।

बताया कि आईबीआरआई बरेली के पशु चिकित्सक, लखनऊ जू डब्ल्यूटीआई, मिहीपुरवा के पशु चिकित्साधिकारी व एक अन्य डाक्टरों का पैनल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करेगा। रेंजर इरफान अहमद ने दो नामजद व 50 अन्य के खिलाफ मोतीपुर थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story