×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छठा सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन: आगामी सम्मान समारोह मार्च में, जानें पूरा विवरण

पिछले वर्षों में भारत में संपन्न हो चुके 5 सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलनों की अपार सफलता के बाद छठा सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन आगामी 30-31 मार्च,18 को मैथिल प्रदेश (जनकपुर/रौतहट,नेपाल) में होना प्रस्तावित है।

priyankajoshi
Published on: 22 Jan 2018 1:07 PM IST
छठा सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन: आगामी सम्मान समारोह मार्च में, जानें पूरा विवरण
X

लखनऊ: पिछले वर्षों में भारत में संपन्न हो चुके 5 सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलनों की अपार सफलता के बाद छठा सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन आगामी 30-31 मार्च,18 को मैथिल प्रदेश (जनकपुर,रौतहट,नेपाल) में होना प्रस्तावित है।

इस बार फिर से इस आयोजन में फेसबुक, ट्वीटर, वॉट्सअप आदि प्रमुख सोशल मीडिया साइट्स से जुड़े यूजर्स भारत और आसपास के देशों के विश्व मैत्री-भाईचारे में यकीन रखने वाले प्रतिभाशाली कलाकर्मियों को शामिल किया जाएगा।

देशी-विदेशी प्रतिभाएं होंगी शामिल

उपर्युक्त सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस सम्मेलन में साहित्य, पत्रकारिता, संगीत, गायन, अभिनय, नृत्य, रंगमंच,हास्य, चित्रकारी, हस्त शिल्प, व्यंग्य चित्रकारी, समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों की देशी-विदेशी प्रतिभाएं अपने प्रदर्शन के साथ शामिल हो सकती हैं। देशी-विदेशी प्रतिभाओं का अपनी भाषा के अलावा हिन्दी भाषा का काम चलाऊ ज्ञान आवश्यक है। बेशक वे सांस्कृतिक (गायन, नृत्य आदि की प्रस्तुति) गतिविधियों में अपनी भाषा में भागीदारी कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में प्रतिभागी परिचय, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम (गायन, वादन, नृत्य, अभिनय/हास्य) परिचर्चा/भाषाई कवि सम्मेलन और सम्मान के अलग-अलग अमूमन दो-दो घंटे के लगभग पांच सत्र होंगे। इसके अलावा चित्रकार, फोटोग्राफर, व्यंग्यकारों आदि के चित्रों की प्रदर्शनी भी मौके पर ही आयोजित की जाएगी। कोई भी प्रतिभागी अपनी कला के नमूने के साथ अधिकतम दो सत्रों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपनी प्रविष्टि किसी व्यक्ति या संस्था के माध्यम से भेज सकेगा और उसके लिए उसके चयन और समय और स्थिति के अनुसार कम से कम एक सत्र में शामिल होना या प्रतिभा का प्रदर्शन अनिवार्य होगा।

सुविधाएं नि:शुल्क

परिचर्चा संगोष्ठी सम्मान में भाग लेने हेतु "मैत्री-भाईचारे के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका कितनी सकारात्मक, कितनी नकारात्मक" के अलावा "सोशल साइट्स के खट्टे-मीठे अनुभव पर" सभी प्रतिभागियों के विचार सामान्य हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में अधिकतम लगभग 250 शब्दों में आमंत्रित हैं। इस आयोजन में पहली बार चयनित सभी प्रतिभागियों के आवास (सामूहिक), भोजन आदि की दो दिवसीय (30-31 मार्च,18) सामान्य व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। लेकिन उन्हें अपने आने-जाने के रेल,बस अथवा हवाई आदि की यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना होगा। जो प्रतिभागी अलग से अपने खर्च पर व्यक्तिगत आवास सुविधा या आयोजन तिथि से आगे-पीछे की तारीखों में रुकना चाहेंगे वो आयोजकों की मदद से अपनी व्यवस्था खुद कर सकेंगे।

सम्मेलन हेतु चयनित प्रतिभागियों को उनके जीवन वृत्त, उत्कृष्ट उपलब्धियों और कला क्षेत्र के विशिष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा उपयोगी पुस्तकें आदि भेंट की जाएगी और उन्हें शॉल व पटका ओढ़ाकर सोशल मीडिया मैत्री, विशिष्ट सोशल मीडिया प्रतिभा, सहभागिता सम्मान,2018 (अवार्ड) से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मेलन में प्रतिभागिता की इच्छुक प्रतिभाएं अपने कार्यों और उपलब्धियों के विवरण सहित अपना तैयार जीवन वृत्त अथवा नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार अपना पूरा विवरण, एक सिंगल तथा कुछ खास ईवेन्ट्स फोटोग्राफ्स और वीडियो (यदि हो) के साथ अधिकतम 15 फरवरी, 2018 (विदेशी प्रतिभाओं के मामले में 20 फ़रवरी,18) तक ईमेल friendship.conference18@gmail.com पर किसी व्यक्ति/संस्था के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। तत्पश्चात उन्हें उनकी योग्यतानुसार सम्मेलन/अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रविष्टियां संलग्न दस्तावेजों और प्रमाणों आदि की अटैच फाइल के साथ ईमेल से ही स्वीकार्य की जाएंगी। किसी भी कला क्षेत्र की नवोदित व प्रयासरत प्रतिभाएं भी इस सम्मेलन में अपनी सामान्य प्रतिभागिता दर्ज करा सकती हैं। उन्हें भी उनके स्तर के अनुसार आयोजन में सहभागिता का सम्मान प्रदान किया जायेगा।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story