×

HIGH LEVEL तक गूंजा SDM थप्पड़ कांड, PCS ASSOCIATION ने जताया विरोध

Sanjay Bhatnagar
Published on: 24 May 2016 5:20 PM IST
HIGH LEVEL तक गूंजा SDM थप्पड़ कांड, PCS ASSOCIATION ने जताया विरोध
X
sdm slap - pcs association

लखनऊ: ग्रीन पार्क में शनिवार को आईपीएल मैच के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने का मामला गरमाता जा रहा है। पीसीएस एसोसिएशन ने इसको लेकर कड़ा रूख अख्तियार किया है। इसी सिलसिले में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन और प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा से भी मुलाकात करेगा।

कानपुर में कलमबंद हड़ताल

-एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर प्रशासनिक अफसरों में गुस्सा है।

-एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित अफसर ने मामले की जानकारी व्हाट्स एप पर दी।

-आरोपी सिपाहियों पर कार्रवाई नहीं होने तक अफसर कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे।

हो रही है एफआईआर

-एसोसिएशन प्रेसिडेंट का कहना है कि इस मामले में सिपाहियों की पहचान कर ली गई है।

-आरोपी सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है।

-एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भी इस मामले में उच्चाधिकारियों से मिलेगा।

क्या है मामला ?

-ये घटना शनिवार को मैच के दौरान ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नम्बर 6 पर हुई थी।

-गेट से इंट्री को लेकर एक सिपाही और एसडीएम घाटमपुर सुखबीर के बीच विवाद हो गया था।

-विवाद के दौरान सिपाही ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था।

-थप्पड़ मारने की घटना के बाद वहां काफी देर तक हंगामा हुआ था।

-एसडीएम का कहना है कि सिपाही का बेटा बिना टिकट स्टेडियम में प्रवेश कर रहा था।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story