×

UP: शिक्षिका के थप्पड़ मारने से कक्षा 5 की छात्रा की मौत, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट विद्यालय में एक शिक्षिका के थप्पड़ मारने से कक्षा 5 की एक छात्रा की कथित तौर पर मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल में गत 5 फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने कक्षा 5 की छात्रा सुप्रिया वर्मा 11 को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

priyankajoshi
Published on: 7 Feb 2018 2:48 PM IST
UP: शिक्षिका के थप्पड़ मारने से कक्षा 5 की छात्रा की मौत, मुकदमा दर्ज
X

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट विद्यालय में एक शिक्षिका के थप्पड़ मारने से कक्षा 5 की एक छात्रा की कथित तौर पर मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल में गत 5 फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने कक्षा 5 की छात्रा सुप्रिया वर्मा 11 को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

परिजनों ने किया हंगामा

परिजन सुप्रिया को लेकर उपचार के लिये मऊ के अस्पताल ले गए , जहां चिकित्सक ने कल गम्भीर हालत के बाद उसे बनारस रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुधवार तड़के सुप्रिया की बनारस अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मंगलवार सुबह सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझा-बुझाकर आंदोलन समाप्त कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये बलिया भेज दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस ने छात्रा के पिता सन्तोष वर्मा की शिकायत पर शिक्षिका रजनी उपाध्याय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 304 में रसड़ा कोतवाली में नामजद दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है ।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story