×

मीट की दुकान चलाने से रोकने पर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर तलब

 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लखीमपुर खीरी की नगर पालिका परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को 30 जनवरी को तलब किया है। कोर्ट ने उनसे स्पष्ट करने को कहा है कि 8 अक्टूबर 2018 केा आदेश पारित कर याचियों को किस अधिकार से चिकन व मीट बेचने से रोक दिया है।

Rishi
Published on: 24 Jan 2019 8:26 PM IST
मीट की दुकान चलाने से रोकने पर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर तलब
X

लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लखीमपुर खीरी की नगर पालिका परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को 30 जनवरी को तलब किया है। कोर्ट ने उनसे स्पष्ट करने को कहा है कि 8 अक्टूबर 2018 केा आदेश पारित कर याचियों को किस अधिकार से चिकन व मीट बेचने से रोक दिया है। कोर्ट ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी उस दिन हाजिर रहने का आदेश दिया है।

ये भी देखें : लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा-बसपा गठबंधन ही विकल्प : अखिलेश

यह आदेश जस्टिस शबीहुल हस्नेन व जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने अब्दुल कलाम व नसरूल्ला की ओर से अलग अलग दाखिल दो रिट याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। याचियों की ओर से कहा गया था कि नगर पालिका परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को उक्त आदेश पारित करने का अधिकार ही नहीं था अपितु फूड सेफटी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत यह अधिकार डेजिगनेटेड ऑफिसर को है।

यह भी तर्क दिया गया कि याचियों ने मीट बेचने के लिए आवेदन किया था किन्तु उसे यह कहकर खारिज कर दिया गया कि आवेदन पत्र में उस स्लाटर हाउस का जिक्र नहीं था जहां से मरा जानवर खरीदा जाएगा। इस पर याचियों की ओर से कहा गया कि एक तो सरकार स्लाटर हाउस नहीं खोल रही है जबकि यूपी म्यूनिसिपालिटीज एक्ट के अतंर्गत ऐसा करना उसका दायित्व है और दूसरी ओर वह स्लाटर हाउस का नाम न लिखने के आधार पर लाइसेंस के लिए आवेदन पत्रों को खारिज कर रही है।

ये भी देखें : पीएम मोदी और CM योगी के फोटो पर फेका कीचड़, पुलिस ने शुरू की जांच

याचियों की ओर से तर्क दिया गया कि ऐसा करना जायज नहीं है अपितु यह संविधान के तहत प्रदत्त मनफामिक व्यवसाय करने के अधिकार का हनन करने वाला है।

याचिकायों पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया एक्ज्यूटिव ऑफिसर का आदेश गलत है और स्टे करने येाग्य है। किन्तु कोर्ट ने स्टे आदेश पारित करने से पहले एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को तलब कर लिया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story