TRENDING TAGS :
स्लॉटर हाउस बंद किए जाने पर भड़के संचालक, भारी मात्रा में सपा विधायक के घर पहुंच कर लगाई गुहार
कानपुर में स्लाटर हाउस बंद किए जाने पर संचालक बड़ी संख्या में सपा विधायक के घर पहुंच गए और इसका कोई रास्ता निकालने की अपील की है।
कानपुर: कानपुर में स्लॉटर हाउस बंद किए जाने पर संचालक बड़ी संख्या में सपा विधायक के घर पहुंच गए। और इसका कोई रास्ता निकालने की अपील की है। इस मौके पर सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा कि यह तुगलकी फरमान है , इस मुद्दे को हमारे नेता जी मुलायम सिंह लोक सभा में उठाएंगे । क्या अब सरकार यह तय करेगी की हमें क्या खाना है क्या पीना है? यह हमारा अधिकार है ।
-कानपुर में आधा दर्जन से अधिक स्लॉटर हाउस चल रहे है, इसमें से एक भी स्लॉटर हाउस वैध नही है।
- दर्जनों स्लॉटर हाउस चोरी चुपके से चल रहे हैं। कानपुर में बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट ,होटल और सड़क किनारे बिरयानी लगाने वाले ठेले वालों को सप्लाई किया जाता है ।
-इस काम से शहर में हजारो लोगो का परिवार चलता है।
- स्लॉटर हाउस बंद होने पर बुधवार को बड़ी संख्या में संचालक सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के घर पहुचे और उनसे इस मुद्दे पर कुछ करने की गुहार लगाई ।
क्या कहते हैं सपा विधायक
सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा कि स्लॉटर हॉउस को बंद कर के, जनता को भूखा मारने के आदेश का जो पालन कराया जा रहा है उस पर हम मंथन कर रहे है । उन्होंने ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के स्लाटर हॉउस को 16 दिसंबर 2016 को 5 करोड़ रुपए पास किए थे । लेकिन आचार सहिंता के कारण यह काम नही हो पाया था। स्लॉटर हॉउस का काम सदियों से चला आ रहा है। यह एक दम से तो बंद नही हो सकता है । यदि इन्हें बंद ही करना था तो इन्हें कुछ समय देना चाहिए था। हाई कोर्ट ने भी कहा है कि इनके लिए पहले व्यवस्था बनाए फिर बंद करे ।
-उन्होंने कहा कि 'यह तुगलकी फरमान है जिसके सम्बन्ध में मैंने नेता जी मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से बात की है । मुलायम सिंह इस मुद्दे को लोक सभा में उठाएंगे। लेकिन यह तुगलकी फरमान नही चलेगा हम हिंदुस्तान में रहने वाले नागरिक है हमारा भी अधिकार है।