×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कुछ वक्त था सीएम योगी के पहुंचने में मंच पर, तो मंत्रियों ने भी वहीं पूरी की नींद जी भरकर

By
Published on: 8 May 2017 1:48 PM IST
कुछ वक्त था सीएम योगी के पहुंचने में मंच पर, तो मंत्रियों ने भी वहीं पूरी की नींद जी भरकर
X

agra sleeping minister

आगरा: सूबे के एक्टिव सीएम योगी की सेना पर नींद की सुस्ती चढ़ी हुई है। उनके आने से पहले ही उनके सांसद और विधायक सोते नज़र आए। कुंभकरण की तरह नींद लेते हुए सांसद चौधरी बाबूलाल एवं विधायक योगेंद्र उपाध्याय की सोते हुए तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं।

क्या है पूरा माजरा

यूं तो सूबे के एक्टिव सीएम कहे जाने वाले संत योगी आदित्यानथ यूपी के अफसर और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित तमाम दिग्गज नेताओं को कड़ी मेहनत करने की हिदायत दे रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बजाय उन्हीं के कार्यक्रम में सांसद और विधायक सोते नज़र आए हैं।

इतना ही नहीं वह कभी खर्राटे लेते तो कभी झपकी मारते कैमरे में कैद हो गए। ये कुंभकरण की नींद भरने का सिलसिला करीब आधे घंटे चला। हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं ने सांसद को गहरी नींद से जगाया, तो जागते ही वह खुद हंसने लगे।

आगे की स्लाइड में जानिए इस वाकये से जुड़ी और भी बातें

कब का है यह पूरा मामला

-रविवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ताजनगरी के दौरे के लिए आगरा पहुंचे थे।

-उन्होंने सबसे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।

-जहां योगी ने डॉक्टरों को स्वास्थ्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाही करने की बात कही।

-उसके बाद वह ताज कॉरिडोर पहुंचे, जहां व्यवस्था का जायज़ा लिया।

-उन्हें सर्किट हॉउस पहुंचना था। उसके लिए एक मंच बनाया गया था।

-उस मंच पर आने के इंतज़ार में भाजपा के फतेहपुर सांसद चौधरी बाबूलाल एवं दक्षिण विधान सभा से विधायक योगेंद्र उपाध्याय पलकें झपकते नज़र आए।

-ज्ञात हो कि योगी इस समय अब तक के यूपी के सबसे एक्टिव मुख्यमंत्री में शुमार हैं।

-उनकी कार्यप्रणाली पर विपक्ष भी चुटकी लेने की हिम्मत करने से भी बच रहे हैं।

-लेकिन अफसोस उन्हीं के सांसद एवं विधायक सरेआम मंच पर सो रहे हैं। जिससे कहीं न कहीं योगी सरकार पर सवाल ज़रूर खड़े होंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए सोते हुए मंत्री की इच्छा



\

Next Story