×

कंपकंपाती ठंड में तोड़ी गई झुग्गियां, लगे योगी सरकार के खिलाफ नारे

aman
By aman
Published on: 12 Jan 2018 3:43 PM IST
कंपकंपाती ठंड में तोड़ी गई झुग्गियां, लगे योगी सरकार के खिलाफ नारे
X
कंपकंपाती ठंड में तोड़ी गई झुग्गियां, लगे योगी सरकार के खिलाफ नारे

लखनऊ: लखनऊ जिला प्रसाशन द्वारा गोमती नगर में सफाईकर्मियों की झुग्गियां तोड़ने पर शोशलिस्ट पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में वे सफाईकर्मी और उनका परिवार भी शामिल रहा जिनकी झुग्गियां तोड़ी गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बड़े संस्थानों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

हजरतगंज के गांधी प्रतिमा के पास शुक्रवार (12 जनवरी) को झुग्गी वालों ने धरना दिया। धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले समाजसेवी और सोशलिस्ट पार्टी के मुखिया संदीप पांडेय ने बताया, कि 'इस भीषण ठंड में जिला प्रशासन द्वारा की गई यह करवाई अमानवीय है।' पांडेय ने कहा, कि 'सरकार को जवाब देना चाहिए, कि इन हालातों में इन परिवारों के लोग, महिलाएं और बच्चे कहां जाएंगे।'

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया, कि वे सभी सरकारी अस्पताल में ठेके पर सफाई का काम करते हैं। उनमें से 24 परिवारों को तो अस्पताल परिसर में ही आवास मिल गया है लेकिन 14 परिवार वहीं झुग्गी बनाकर रह रहे थे, जिन्हें अब तोड़ दिया गया है। उन लोगों ने कहा, कि 'लखनऊ के इंदिरानगर में एक नामी स्कूल है जिसे तोड़ने के आदेश मिले हैं। सरकार उसे हाथ तक नहीं लगा रही लेकिन हम गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया गया।

संदीप पांडेय ने मांग की है, कि सरकार इन गरीबों को दुबग्गा स्थित बीएसयूपी योजना के तहत जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से गरीब परिवारों को आवास दिलवाए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story