×

छोटे व्यापारियों की छोटी सी पहल, बैंक और ग्राहकों के लिए बनी बड़ी राहत

पीएम मोदी के मिशन को पूरा करने और बैंक की कठिनाई को समझते हुए दोनों व्यापारियों ने बैंक में कैश जमा करा दिया। बैंककर्मियों ने भी इनकी मदद से राहत महसूस की और अगले दिन बुला कर इन्हें सम्मानित किया।

By
Published on: 18 Nov 2016 8:44 PM IST
छोटे व्यापारियों की छोटी सी पहल, बैंक और ग्राहकों के लिए बनी बड़ी राहत
X

छोटे व्यापारियों की छोटी सी पहल, बैंक और ग्राहकों के लिए बनी बड़ी राहत

मुरादाबाद: शहर के दो व्यापारियों ने मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद के लिए एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। मुरादाबाद के इन दो व्यापारियों ने अपनी-अपनी शाखाओं में लाखों रूपए जमा करवा दिए, ताकि बैंकों के बाहर लाइन में लगे लोगों को कैश और राहत मिल सके। बैंक ने इस सहायता के लिए दोनों व्यापारियों को सम्मानित किया है।

मदद को आए आगे

-आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद बैंकों के बाहर लोगों की कतारें लग गईं।

-न सिर्फ आम लोगों को बल्कि बैंकों को भी मुद्रा बदलने में शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

-पीएम मोदी के मिशन को पूरा करने और बैंक की कठिनाई को समझते हुए दोनों व्यापारियों रामरतन शर्मा और अवधेश गुप्ता ने बैंक में कैश जमा करा दिया।

-बैंककर्मियों ने भी इनकी मदद से राहत महसूस की और अगले दिन बुला कर इन्हें सम्मानित किया।

नागरिक जिम्मेदारी

-जब हर बैंक में लाइन लगी हो तो पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध होना मुश्किल था।

-काले धन की पीएम मोदी की इस लड़ाई में महानगर के चीनी कारोबारी रामरतन आगे आए।

-उन्होंने कटघर एसबीआइ ब्रांच में अट्ठारह लाख तीस हजार रूपए 100 और 50 के नोटों के रूप में जमा कर दिए.

-उन्होंने कहा जब हर कोई परेशान है, तो व्यापारियों की भी जिम्मेदारी है कि वे फुटकर नोटों के मामले में मदद करें।

-रामरतन ने बुधवार को बैंक में पैसे जमा किए और गुरूवार शाम को बैंक ने उन्हें बुलाकर सम्मानित भी किया।

-वहीँ, बुद्धिविहार निवासी घी व्यापारी अवधेश गुप्ता ने भी बुद्धि विहार शाखा के अपने अकाउंट में एक लाख पचपन हजार रूपए जमा करवाए।

-उन्होंने कहा कि उनकी इस छोटी रकम से कुछ दिन तो कुछ लोगों को राहत मिल सकेगी, इसलिए मैंने इसे बैंक में जमा करना बेहतर समझा।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

छोटे व्यापारियों की छोटी सी पहल, बैंक और ग्राहकों के लिए बनी बड़ी राहत

छोटे व्यापारियों की छोटी सी पहल, बैंक और ग्राहकों के लिए बनी बड़ी राहत



Next Story