×

स्मृति ईरानी ने किया खुलासा: आखिर नेता क्यों छोड़ रहे है कांग्रेस

Gagan D Mishra
Published on: 10 Oct 2017 12:22 AM IST
स्मृति ईरानी ने किया खुलासा: आखिर नेता क्यों छोड़ रहे है कांग्रेस
X
'घर' में घेरने की कवायद: राहुल आज से गुजरात, तो स्मृति अमेठी दौरे पर

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में आयोजित जनसभा से पहले रैली स्थल का निरीक्षण किया। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपाध्यक्ष को निशाने पर रखते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का विकास न होने और कांग्रेस की अनदेखी के चलते यहां के लोग कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले का साथ छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...‘घर’ में घेरने की कवायद: राहुल आज से गुजरात, तो स्मृति अमेठी दौरे पर

ईरानी ने कहा कि देश और अमेठी की जनता को वो ये सुनिश्चित कराना चाहती हैं कि जनता को राहुल के दर्शन ज़्यादा हुए लेकिन विकास की तस्वीर बदली नहीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा सुनकर राहुल जी ने एक दिन का आगमन किया। एक शाम से अगले दिन सुबह तक रहे। लेकिन आलम ये है कि आज कांग्रेस के पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में 60 से 70 प्रधान कांग्रेस को त्याग कर बीजेपी ज्वाइन किया।

यह भी पढ़ें...स्मृति ईरानी को छोटी-छोटी बातों पर इतना गुस्सा क्यों आता है?

केंद्रीय मंत्री ने गौरीगंज के कौहार में आयोजित रैली स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया। कई जगह मिली खामियों पर उन्होंने डीएम और एसपी को फटकार लगाई।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story