×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Smriti Irani की पहल: अमेठी से द‍िल्‍ली के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ

Smriti Irani की पहल: अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान सालभर बाद शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

aman
Written By aman
Published on: 6 April 2022 12:05 PM IST
amethi to delhi air service will start after central minister smriti irani efforts
X

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो) 

Smriti Irani की पहल: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने प्रयासों से अमेठी को नया 'उपहार' देने जा रही हैं। जल्द ही, अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा उड़ान एकेडमी में एयरपोर्ट निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) ने टेंडर निकाला है। इस एयरपोर्ट के निर्माण में 1230.73 लाख रुपए (12 करोड़ 30 लाख 73 हजार) खर्च किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, अगर सब ठीक रहा तो अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान सालभर बाद शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन विभाग (Civil aviation) ने इसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू होगी तब इसका लाभ सिर्फ अमेठी को ही नहीं मिलेगा, बल्कि रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर और बाराबंकी के लोगों को भी मिलेगा।

निविदा आमंत्रित

बता दें, कि नागरिक उड्डयन विभाग ने फुरसतगंज हवाई अड्डे के विकास के लिए 'क्षेत्रीय संपर्कता योजना उड़ान' के तहत निविदा आमंत्रित की है। निविदा ऑनलाइन आमंत्रित की जा रही है। 12 करोड़ से अधिक राशि टर्मिनल की बिल्डिंग (Terminal Building), एयरपोर्ट सिस्टम (Airport System), यात्रियों के बैठने के लिए हॉल, अग्निशमन, कार पार्किंग (Car Parking), हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग (HVAC) सहित अन्य संबंधित कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

वर्ष 2019 में ही मंत्रालय को लिखा था पत्र

ज्ञात हो, कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो अमेठी की सांसद भी हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने जिक्र किया था, कि फुरसतगंज हवाई अड्डा 91 सीट की क्षमता वाली एटीआर की उड़ान के लिए सक्षम है। इसलिए इस एयरपोर्ट से जनहित में नई दिल्ली से हवाई सुविधा शुरू होने से अमेठी के अलावा आसपास के जिलों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही, इससे केंद्र तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने में भी मदद मिलेगी।





\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story