×

Smriti irani news: स्मृति ईरानी ने राहुल पर कसा तंज, कहा- ‘जिन्हें अमेठी की जनता ने हराया उनके आंसू आना स्वाभाविक’

Smriti irani news: जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर थीं। रविवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के पिछुती गांव के पास गोमती नदी पर पीपे के पुल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत की।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 12 March 2023 5:32 PM IST (Updated on: 12 March 2023 5:38 PM IST)
Smriti Irani
X

Smriti Irani

Amethi news: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे अमेठी की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से धूल चटाई उन्हें आंसू आना स्वाभाविक है। आज राष्ट्र के लिए गर्व की बात है, हमारा भारत देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस विषय को सम्मान देने के बजाय जिस प्रकार की टिप्पणी राहुल गांधी ने की है, इससे ऐसा लगता है कि 2024 में भी उन्हें चुनाव में हार का अहसास पहले ही हो गया है। जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर थीं। रविवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के पिछुती गांव के पास गोमती नदी पर पीपे के पुल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इसके पूर्व स्मृति ईरानी ने कमरौली में पिंक बूथ का उद्घाटन किया था। उनके साथ मौजूद बीजेपी के प्रदेश मंत्री संजय राय भी कांग्रेस पर हमलावर दिखे उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग इस पुल की मांग कांग्रेस से 50 साल से कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस 50 साल शासन करने के बावजूद भी पुल नहीं बना पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ राज किया, वर्षों से इस पुल की मांग को कांग्रेस ने अनदेखी किया। यहां विकास तो अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी कर रही हैं और इसी क्रम में आज पीपे के पुल का उद्घाटन कर रही हैं। इस पुल से अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या के लोगों को फायदा मिलेगा।

ग्रामीणों को घूमकर जाने से मिली निजात

स्थानीय ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा ने कहा कि यह पुल जो हमारे यहां बना है समझ लीजिए इससे दो परिवार एक हुए हैं। इसके पूर्व कुछ भाई ऐसे हैं, जिसमें एक भाई का घर इस नदी के इस पार है तो दूसरे भाई का घर उस पार है। इस पुल के बन जाने से तीन जिले एक हुए हैं अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या। इस पुल के बन जाने से 20,000 की आबादी को काफी खुशी हुई है। पहले इस पुल के नहीं होने पर मोतिहारी कला जाने के लिए हमें जगदीशपुर से 28 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, अब इस पुल के बन जाने से हम जल्दी जगदीशपुर ब्लॉक पहुंच जाते हैं और यह दूरी अब 12 किलोमीटर घट गई है।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story