TRENDING TAGS :
अचानक अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, कोरोना प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
Smriti Irani visit Amethi: स्मृति ईरानी शुक्रवार को बिना किसी सूचना के कोरोना का जायजा लेने अमेठी पहुंच गईं।
Smriti Irani visit Amethi: केंद्रीय मंत्री व अमेठी (Amethi) सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रिश्तों को संजोने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। आज शुक्रवार को इसी क्रम में वो बिना प्रोटोकॉल अपने संसदीय क्षेत्र सीधे मृतकों के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची। उन्होंने लाव-लश्कर को साफ तौर पर साथ चलने को मना कर रखा था।
केवल दो गाड़ियों से वो क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। इससे पहले वो 7 मई को बिना किसी सूचना के अमेठी पहुंची थीं। आज शुक्रवार को स्मृति ईरानी बिना प्रोटोकॉल व बिना किसी सूचना के अपने संसदीय क्षेत्र के शुकुल बाजार के पूरे रघुशुक्ल पहुंची। यहां कुछ समय पहले पूरे रघुशुक्ल गांव में कुछ लोगो की मृत्यु हुई थी। जिनके घर पहुंचकर स्मृति ईरानी ने परिजनों से मुलाकात किया और शोक सवेंदना व्यक्त किया।
इस दौरान स्मृति ईरानी उपाध्यक्ष गिरिश चंद्र शुक्ला के घर भी पहुंची और उनसे मुलाकात किया, जिसके बाद स्मृति ईरानी बाजार शुक्ल के महोना क्षेत्र के गांव पूरे सूचित में स्व. विजय शुक्ला के घर पहुंची, यहां भी परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक सवेंदना व्यक्त किया। कुछ समय पहले आरएसएस के कद्दावर नेता स्व. विजय शुक्ला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई थी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
इसके बाद स्मृति ईरानी अमेठी के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रामा सेंटर पहुंची। जहां अमेठी डीएम अरुण कुमार व अमेठी एसपी दिनेश सिंह के साथ ट्रामा सेंटर व अस्पताल का निरिक्षण किया।
उन्होंने सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के अलावा जरूरत की सभी मशीनों को भी खरीदने का निर्देश दिया।