×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्मृति का राहुल पर निशाना, कहा- वादे पूरे करते तो अच्छे अंतर से जीतते

Rishi
Published on: 27 May 2016 1:06 AM IST
स्मृति का राहुल पर निशाना, कहा- वादे पूरे करते तो अच्छे अंतर से जीतते
X

अमेठीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल पर जोरदार निशाना साधा। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर अमेठी में उन्होंने आरोप लगाया कि इस परिवार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।

स्मृति ने क्या कहा?

-नेहरू-गांधी खानदान ने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए।

-इसी वजह से राहुल की जीत का आंकड़ा पिछली बार 80 फीसदी गिर गया।

-कांग्रेस ने 60 साल में जो नहीं किया, वह मोदी सरकार ने 2 साल में कर दिया।

-परिवार की राजनीति से अमेठी का भला कैसे हो सकता है?

-2014 में स्मृति ईरानी ने राहुल के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा था।

स्मृति ने और क्या कहा?

-कांग्रेस कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं, उनका व्यवहार सामान्य नहीं दिखता।

-बीजेपी के कार्यकर्ता अगले साल विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएं।

-अमेठी के लोग प्यार से मुझे दीदी कहते हैं, यहां के लिए काम करती रहूंगी।

-लोगों को सुविधाएं मुहैया कराना हमारा उद्देश्य है।

'भारत माता की जय' का नारा न थोपें

-स्मृति ने कहा कि हर भारतीय को भारत माता की जय बोलने का हक है।

-इसे किसी पर थोपा नहीं जाना चाहिए।

-मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर कहा कि पार्टी जो आदेश देगी, उसे मानूंगी।

-अमेठी से अगला चुनाव लड़ने के बारे में भी यही जवाब दिया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story