×

एसएनए पुरस्कार घोषित टीकम जोशी को सफदर हाशमी व रंजीत कपूर को बीएम शाह पुरस्कार

एसएनए पुरस्कार में राधा गोविंद दास, भारत भूषण गोस्वामी, कामेश्वरनाथ मिश्र, ललित कुमार, माताप्रसाद मिश्र, रविशंकर मिश्र, उर्मिला शुक्ला, सुरेश शर्मा, अमित दीक्षित, राघवप्रकाश मिश्र, स्वतंत्र शर्मा, विनोद मिश्र को अकादमी पुरस्कार

राम केवी
Published on: 20 Jan 2020 1:47 PM GMT
एसएनए पुरस्कार घोषित टीकम जोशी को सफदर हाशमी व रंजीत कपूर को बीएम शाह पुरस्कार
X

लखनऊः एसएनए पुरस्कार घोषित टीकम जोशी को सफदर हाशमी व रंजीत कपूर को बीएम शाह पुरस्कार मिलेगा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सामान्य परिषद की आज अध्यक्ष पूर्णिमा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2019 के अकादमी पुरस्कारों की आज घोषणा कर दी गई।

अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि एसएनए पुरस्कार में सफदर हाशमी पुरस्कार-2019 को हिंदी रंगमंच के दिग्गज अभिनेता टीकम जोशी को दिया गया है। टीकम उन अभिनेताओं में हैं, जो पिछले 25-30 साल से मंच पर लगातार ठोस और कद्दावर कैरेक्टर खेलते आए हैं। अश्वत्थामा (अंधायुग) हो, अजीज (तुगलक), नगीना (जानेमन), रैक्व (अनामदास का पोथा), रघुबर प्रसाद (दीवार में एक खिड़की रहती थी) या फिर हाल के नाटक गांधी के जीवन पर बापू (एकल), समलैंगिक रिश्तों पर अ स्ट्रेट प्रोपोजल और एकदम ताजा अग्ग दी इस बात है में मशहूर शायर साहिर। ऐसे बीसियों किरदार उनकी रूह में उतरकर मंच पर आए और दर्शकों के दिलोदिमाग में बैठे हैं। दर्जन भर नाटकों में तो वे इस वक्त भी अभिनय कर रहे हैं। अपने निभाए सौ से ज्यादा किरदारों के नाम तो वे उंगलियों पर गिना देते हैं।

बी.एम.शाह पुरस्कार मुम्बई के रंगनिर्देशक रंजीत कपूर को दिया जाएगा। रंजीत कपूर थियेटर की दुनिया के प्रसिद्ध लेखक एवम निर्देशक हैं। हिन्दी सिनेमा में भी एक लेखक के तौर पर उनका योगदान रहा है और हाल ही में उन्होने ऋषि कपूर अभिनीत हिन्दी फिल्म "चिंटू जी" का भी निर्देशन किया है।

एसएनए पुरस्कार में राधा गोविंद दास, भारत भूषण गोस्वामी, कामेश्वरनाथ मिश्र, ललित कुमार, माताप्रसाद मिश्र, रविशंकर मिश्र, उर्मिला शुक्ला, सुरेश शर्मा, अमित दीक्षित, राघवप्रकाश मिश्र, स्वतंत्र शर्मा, विनोद मिश्र को अकादमी पुरस्कार

2019 वर्ष के अकादमी पुरस्कारों में ध्रुपद गायन के लिये नई दिल्ली के राधा गोविंद दास, सारंगी वादन के लिये भारत भूषण गोस्वामी नई दिल्ली, तबला वादन के लिये कामेश्वर नाथ मिश्र व ललित कुमार वाराणसी, कथक के लिये वाराणसी के ही पं.माताप्रसाद मिश्र व रविशंकर मिश्र को युगल रूप से, भोजपुरी गायन के क्षेत्र में उर्मिला शुक्ला गोरखपुर, रंगमंच निर्देशन में सुरेश शर्मा नई दिल्ली, नौटंकी गायन के क्षेत्र में अमित दीक्षित लखनऊ, रंगदीपन के लिये राघवप्रकाश मिश्र नई दिल्ली, संगीत लेखन के क्षेत्र में प्रो.स्वतंत्र शर्मा इलाहाबाद को तथा कला उन्नयन के क्षेत्र में विनोद मिश्र लखनऊ को प्रदान किया जायेगा। सचिव ने बताया कि समारोह अगले माह आयोजित करने के प्रयास चल रहे हैं।

राम केवी

राम केवी

Next Story