TRENDING TAGS :
छुट्टी ना मिल पाने के कारण SO ने SP को लिखा त्याग पत्र, कहा- नहीं रहना UP पुलिस में
यूपी के हाथरस जिले के थाना हसायन के थानाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने एसपी हाथरस दिलीप श्रीवास्तव को यूपी पुलिस से त्याग पत्र सौंपा है।
हाथरस: यूपी के हाथरस जिले के थाना हसायन के थानाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने एसपी हाथरस दिलीप श्रीवास्तव को यूपी पुलिस से त्याग पत्र सौंपा है। थाना हसायन के थानाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि उनके छोटे भाई की मौत के बाद बीते साल नवंबर महीने से अब तक एसपी हाथरस दिलीप कुमार के सामने तीन बार पेश होकर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद भी एसपी द्धारा छुट्टी ना दिए जाने पर व्यथित होकर एसपी हाथरस को यूपी पुलिस से त्याग पत्र सौंपा है।
एसओ नरेंद्र पाल ने एसपी को भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने एसपी को तीन बार पेश होकर होलिका दहन के बाद अवकाश दिए जाने के लिए प्रार्थना दिया था। मगर उसके बाद भी एसपी हाथरस द्धारा कहा गया कि 16 मार्च के बाद अवकाश के बारे में सोचेंगे।
एसओ ने पत्र में कहा है कि मेरे घर में मेरे भाई की मौत के बाद ये पहला त्यौहार होने के कारण परिजनों और रिस्तेदारों का बार-बार फोन आने पर भी मैं उनको कोई संतोषजनक जबाब नही दे पा रहा हूं। इसीलिए मैंने दुखी होकर पुलिस विभाग से इस्तीफा देने का पत्र एसपी हाथरस को भेज दिया है। जो भी विभाग का आदेश होगा वह मान्य करूंगा।
आगे की स्लाइड देखिए एसओ ने लेटर में क्या लिखा ?
|