×

वैक्सीनेशन के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सहारनपुर में आज से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है।

Neena Jain
Written By Neena JainPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 10 May 2021 4:54 PM IST
Vaccination
X

फोटो— (साभार— सोशल मीडिया)

सहारनपुर। जनपद में आज से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। जनपद सहारनपुर में आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने जिला अस्पताल परिसर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन कर किया। इस दौरान जिला अस्पताल परिसर में सैकड़ों युवाओं की लंबी लाइन लगी हुई है।

जिलाधिकारी अखिलेश मौके पर पहुंचकर स्वस्थ्य कर्मियों को किसी को कोई समस्या न होने पाए इसके लिए दिशा—निर्देश दिए। वहीं युवाओं की भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी बनी रही है। हालांकि पुलिस और मौजूद अधिकारी लोगों से दूरी बनाने की अपील करते रहे। बता दें कि जनपद में टीकाकरण केंद्रों के बाहर भी लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। टीकाकरण में वैक्सीनेशन में अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने छिटपुट हंगामा भी किया।

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद सहारनपुर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। युवाओं के वैक्सीनेशन के बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में कोराना के संक्रमण में कमी आएगी। वैक्सीनेशन स्थल पर मौजूद सीएमओ बीएस सोढ़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। इस दौरान कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसका ध्यान पुलिस प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है। भीड़ ज्यादा होने की वजह से 60 वर्ष के बुजुर्गों की लाइन में भी युवा घुस गए थे।

भीड़ का एक कारण यह भी रहा कि वैक्सीन लगवाने ऐसे भी युवा पहुंचे थे, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। ऐसे लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई और उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story