×

फेसबुक पर अभिनेत्री के साथ CM की तस्वीर, VHP कार्यकर्ता ने पुलिस में की शिकायत

शिकायतकर्ता शुभम सोनी विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हैं सोशल साइट फेसबुक पर ऐक्टिव है। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर वह अफवाह नाम के एक ग्रुप से जुड़े हैं। रविवार रात इस ग्रुप पर किसी ने मुख्यमंत्री की एक तस्वीर एक फिल्म अभिनेत्री के साथ डाली है।

zafar
Published on: 20 March 2017 4:54 PM IST
फेसबुक पर अभिनेत्री के साथ CM की तस्वीर, VHP कार्यकर्ता ने पुलिस में की शिकायत
X

आगरा: फेसबुक पर फिल्म अभिनेत्री के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर पोस्ट करने को लेकर एसएसपी कार्यालय में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने इस बारे में यूपी पुलिस को भी ट्वीट करके जानकारी दी है। एसएसपी कार्यालय ने कहा है कि सोशल मीडिया का मामला होने के कारण इसकी जांच साइबर सेल को दे दी गई है।

आपत्तिजनक तस्वीर

शिकायतकर्ता शुभम सोनी विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हैं और सोशल साइट फेसबुक पर ऐक्टिव है।

उन्होंने कहा कि फेसबुक पर वह अफवाह नाम के एक ग्रुप से जुड़े हैं।

रविवार रात इस ग्रुप पर किसी ने मुख्यमंत्री की एक तस्वीर एक फिल्म अभिनेत्री के साथ डाली है।

उन्होंने यूपी पुलिस को ट्वीट करके इसकी शिकायत की।

ट्वीट पर कोई कार्रवाई न होने के बाद शिकायतकर्ता सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा कि डीजीपी कार्यालय में शिकायत के बाद एसएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं।

इस बारे में एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि मामला सोशल मीडिया से जुड़ा है इसलिए इसकी जांच साइबर सेल को दे दी गयी है।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।



zafar

zafar

Next Story