TRENDING TAGS :
ऐसी सरकार चाहिए जिसके दिमाग में उद्योगपति नहीं किसान हो- अन्ना
आगरा में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जनांदोलन कारी अन्ना हजारे ने कहा उद्योगपतियों की सरकार नहीं चाहिए। न मोदी चाहिए न
आगरा :आगरा में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जनांदोलन कारी अन्ना हजारे ने कहा कि उद्योगपतियों की सरकार नहीं चाहिए। न मोदी चाहिए न राहुल। इन दोनों के दिमाग में उद्योगपति बसे हैं। हमें ये दोनों नहीं चाहिए। हमें ऐसी सरकार चाहिए जिसके दिमाग में उद्योगपति नहीं किसान हो। साथ ही उन्होंने 23मार्च को दिल्ली में एक बड़ा आन्दोलन खड़ा करने का एलान किया और जनता का आह्वान किया की वो उनका साथ दे।
आगरा के शहीद स्मारक में आयोजित सभा में समाजिक कार्यकर्ता और जन आन्दोलनकारी अन्ना हजारे ने कहा कि आजादी के 70 साल बीत गए लेकिन वह लोकतंत्र आज तक तैयार नहीं हुआ जो जनता हित की सोचे जो जनता के लिए हो ..22 साल में 12 लाख लोगों ने आत्महत्या की। किसान की हालत ऐसी हो गई है कि किसान के पास झोपड़े नहीं और घर भर रहे हैं दूसरों के। यानी मार खाए बन्दर और माल खाए मदारी।
सभा में अन्ना हजारे ने कहा कि 25 साल की उम्र में मैने आत्महत्या की सोच ली फिर विवेकानंद की किताब मिली और जिंदगी बदल गई। फिर मैंने गांव, समाज और देश की सेवा का संकल्प लिया। इसलिए मैंने व्रत लिया कि शादी नहीं करना है। 45 साल हो गए घर गए हुए।उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि 23 मार्च को दिल्ली में जनसभा करुंगा, इसके लिए देश भर में सभा की जा रही हैं, आंदोलन से लोगों को जोडने का काम किया जा रहा है। अब जेल जाने का समय आ गया है।