TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: स्कूल ड्रेस पाकर खिले चेहरे, शत्रुहन सोनी बोले- बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के कुल 65 बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, कापी, पेन, चाकलेट व फल वितरित किया गया। ड्रेस, कापी, पेन, चाकलेट व फल पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी।
Siddharthnagar News: डुमरियागंज विकास खण्ड (Dumariaganj Development Block) के ग्राम पंचायत भटंगवा के पंचायत भवन पर सावन मास के प्रथम सोमवार को समाजसेवी शत्रुहन सोनी (Social worker Shatrughan Soni) ने बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, कापी, पेन, चाकलेट व फल वितरित किया साथ में ग्राम प्रधान भटंगवा विष्णु श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के कुल 65 बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, कापी, पेन, चाकलेट व फल वितरित किया गया। ड्रेस, कापी, पेन, चाकलेट व फल पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। इस दौरान शत्रुहन सोनी ने बच्चों को मेहनत, लगन से पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बताया की आप सभी को एक सफल विद्यार्थी बनने के लिए अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जो आपको सफलता की मार्ग तक ले जाता हैं।
अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में बहुत जरूरी-समाजसेवी शत्रुहन सोनी
अनुशासन जीवन (discipline in life) के हर क्षेत्र में बहुत जरूरी है, बिना इसके कुछ भी संभव नहीं है। बेहतर जीवन बनाना हो या पढ़ाई-लिखाई में अव्वल आना हो, हर चीज में अनुशासन का होना जरूरी है और समय का भी बहुत महत्व है। इसलिए आपको समय का महत्व जरूर सिखाना चाहिए, ताकि अपना हर काम सही तरीके और सही समय पर पूरा करें।
अनुशासन होगा तो बुलंदियों को छुएंगे
यदि आप सभी में अनुशासन होगा तो वे रोजाना अपने समय पर पढ़ाई और होमवर्क पूरा करेंगे और नए बुलंदियों को छुएंगे। ग्राम प्रधान विष्णु श्रीवास्तव (Village head Vishnu Srivastava) ने बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और बच्चों को उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का पाठ पढ़ाया। जैसे प्रतिदिन सुबह उठकर नहाना, खाना या कुछ खाने से पहले और बाद में हाथ धोना, समय से नाखून काटना आदि को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान भारी संख्या में बच्चों सहित महिपाल यादव, माला देवी, प्रिया पटेल, अर्जुन विश्वकर्मा, कृपाल आदि उपस्थित रहें।