×

शराब बंदी और महिला मुद्दे पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी सोशलिस्ट पार्टी

Admin
Published on: 21 March 2016 12:15 PM GMT
शराब बंदी और महिला मुद्दे पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी सोशलिस्ट पार्टी
X

लखनऊ: सोशलिस्ट पार्टी यूपी में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव शराब बंदी और महिला मुद्दे पर लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र जारी करते समय पार्टी के उपाध्यक्ष संदीप पांडेय और शुचिता कुमार समेत अन्य नेता शामिल थे।

घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। सोशलिस्ट पार्टी चुनाव जीतने पर सीएम महिला को ही बनाएगी। उनका नाम भी तय किया गया है। चुनाव जीतने पर शुचिता कुमार सीएम होंगी।

घोषणापत्र की खास बातें

-शराबबंदी मुख्य मुद्दा होगा ।

-महिलाओं, बच्चियों के साथ होने वाली हिंसा पर रोकथाम।

-महिलाओं को संपत्ति पर अधिकार ।

-महिलाओं और युवाओं के लिए रोज़गार सृजन ।

-महिलाओं द्वारा चलाये जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाना ।

-सार्वजनिक यातायात साधनों में छूट ।

-एक माह के अन्दर शराबबंदी लागू होगी ।

-पार्टी की तरफ से आधी महिला उम्मीदवार होंगी ।

-सरकार के ज्यादातर विभाग महिला मंत्री के पास होंगे ।

-पार्टी बच्चों, गरीबों, किसानों के मुद्दे पर भी महत्वपूर्ण कार्य करेगी ।

Admin

Admin

Next Story