TRENDING TAGS :
समाजवादी विजन यात्रा का सपाइयोें ने किया स्वागत
सपा की समाजवादी विजन की पद यात्रा के चौथे दिन जौनपुर से शुरू होकर आजमगढ़ जाते समय सपा के पदाधिकारी सै. आरिफ मोहम्मद के नेतृत्व में पद यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।
जौनपुर: सपा की समाजवादी विजन की पद यात्रा के चौथे दिन जौनपुर से शुरू होकर आजमगढ़ जाते समय सपा के पदाधिकारी सै. आरिफ मोहम्मद के नेतृत्व में पद यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव 2019: सपा बसपा गठबंधन की डोर हैं ममता
जिले की सरजमीं पर स्थित मुहल्ला सिपाह में इस अवसर पर उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि मौजूदा केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों ने नारा तो दिया था कि हम सबका साथ सबका विकास करेंगे सबका साथ तो ले लिया लेकिन सबका विकास नहीं किया बल्कि अपने विकास में जुट गई है।
यह भी पढ़ें.....सपा – बसपा गठबंधन में ये है दो कदम पीछे हटना
उन्होंने कहा, चुनाव आते ही जाति धर्म मजहब के नाम पर जनता को बांट कर पुनः सत्ता में आने के प्रयास में है लेकिन जनता अब समझ गयी है इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से समाजवादी समाजिक एवं बीपी मंडल के नाम से पूर्वांचल में यह पद यात्रा निकाली गई है जो गाजीपुर से चली है जौनपुर होते हुए आजमगढ़ के रास्ते मऊ पहुंच कर समाप्त होगी।
यादव ने कहा कि आज केन्द्र में जो सरकार है वह संविधान से चलने के बजाय नागपुर के नियम कानून से चल रही है। सपा देश में संविधान से चलने वाली सरकार चाहती है। आज नौजवान निकला है तो देश में संविधान से चलने वाली सरकार जरूर बनेगी। सपा बसपा का गठबंधन हो गया है कार्यकर्ताओं से अपील है कि धर्म मजहब में बांटने वालों से सावधान रह कर देश में संविधान की सरकार बनाने में जुट जाएं।
यह भी पढ़ें.....सपा-बसपा गठबंधन में भी जुड़ने को तैयार, अखिलेश से मिले जयंत चौधरी
कार्यकर्ताओं ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजीत कुमार सहित पद यात्रा में शामिल गणेश, संदीप, आशीष,ज्ञानेन्द्र राजवीर तथा विधायक विजय विद्यार्थी का स्वागत किया।इस अवसर पर सपा के डा. केपी यादव, मुकेश यादव, अबूसाद राहुल ,पूनम , और यहां सचिव हिसामुद्दीन आदि बड़ी संख्या में सपा जन उपस्थित रहे।