×

आर्मी परेड को लीड करेगा मुन्ना बकरा, जानिए इसके बारे में

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना आर्मी मेडिकल कोर सेंटर अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह  30 मार्च को मनाया..

Shweta
Published on: 26 March 2021 5:07 PM IST
मुन्ना बकरा
X

मुन्ना बकरा(सोशल मीडियिा)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना आर्मी मेडिकल कोर सेंटर अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह 30 मार्च को मनाया जाएगा। इस समारोह में मुन्ना हवलदार अपना जलवा बिखेरेगा। आप सोच रहे होगें कि यह मुन्ना हवलदार कौन है। तो हम आप को बता दें कि यह कोई इंसान नहीं बल्कि एक बकरा है।

आइए जानते हैं किसने दिया था गिफ्ट में-

बताया जाता है कि ग्वालियर के महाराजा ने 70 साल पहले सेना को बकरा भेट किया। यह बकरा मारवाड़ी नस्ल का है। महाराजा जीवाजीराव सिंधिया के सेना भारतीय सेना में विलय हो गए। तो बैंड को भी एमसी में मिला दिया गया। इस दौरान राजस्थान के बाड़मेर के एक काले मारवाड़ी नस्ल के बकरे 'हवलदार मुन्ना' को महाराजा ने भारतीय सेना को उपहार भेट किया। जिसे AMC ने अपने बैंड शुभंकर के रूप में अपनाया।

कुछ साल बचा है रिटारयर होने में-

आप को बता दें कि मुन्ना हवलदार को रिटारयर होने में बस दो साल बचा है। मुन्ना हवलदार AMC को गैर-कमीशन अधिकारी के रूप में सर्विस दे रहे है। वही मुन्ना अभी AMC की सेवा करने वाली 8वीं शुभंकर है, जो अगले दो वर्षों तक सर्विस में रहेगी. दो साल बाद जब बकरी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा तो मारवाड़ी नस्ल की दूसरी बकरी को बैंड शुभंकर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

सबसे शुभ होता हैः

हवलदार मुन्ना को मेडिकल डक्ट के लिए सबसे अच्छा माना गया है। सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उपस्थित होता है, जिसमें पासिंग आउट परेड, सेना में शामिल नए जवानों की वेरिफिकेशन परेड आदि शामिल है। इसमें खास बात है कि हवलदार मुन्ना ही एएमसी के मार्चिंग बैंड दल का नेतृत्व करते हैं। आप को बताते चले कि यह जानवर को कोर के लिए बहुत शुभ होता है और कई दशकों तक AMC बैंड के आधिकारिक शुभंकर के रूप में कार्य करता है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story