TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेना कोर्ट का फैसलाः 25 की उम्र के बाद भी आश्रितों को मिलेगा ये लाभ

लखनऊ के सशत्र बल अधिकरण ने बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि सैनिकों को 25 वर्ष की उम्र के बाद भी आश्रितों के इलाज का लाभ मिलेगा। सेना अब 25 वर्ष की उम्र की बाद भी आश्रितों के इलाज के लिए इंकार नहीं कर सकती हैं।

Newstrack
Published on: 19 Nov 2020 8:43 PM IST
सेना कोर्ट का फैसलाः 25 की उम्र के बाद भी आश्रितों को मिलेगा ये लाभ
X
सेना कोर्ट का फैसलाः 25 की उम्र के बाद भी आश्रितों को मिलेगा ये लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थापित सशत्र बल अधिकरण (सेना कोर्ट) ने एक बड़ा फैसला लिया है। देश के जांबाज सैनिकों के लिये लखनऊ के सशत्र बल अधिकरण ने बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि सैनिकों को 25 वर्ष की उम्र के बाद भी आश्रितों के इलाज का लाभ मिलेगा। सेना अब 25 वर्ष की उम्र की बाद भी आश्रितों के इलाज के लिए इंकार नहीं कर सकती हैं। बताते चलें कि अब तक सैनिकों के आश्रितों का इलाज करने की सीमा पन्द्रह वर्ष निर्धारित थी।

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय का बयान

सेना कोर्ट के इस फैसले पर एएफटी बार एसोसिएशन के प्रवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि रायबरेली निवासी सेवानिवृत्त हवलदार अवधेश कुमार के 29 वर्षीय पुत्र अरविंद की दोनों किडनी फेल हो गई है। जिसका इलाज सेना द्वारा अप्रैल, 2019 में यह कहते हुए बंद कर दिया गया कि यह बीमारी “विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016” की लिस्ट में शामिल नहीं है और आश्रित की उम्र भी 25 वर्ष से ऊपर है।

ये भी पढ़ें…अहमदाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला

पीड़ित के अधिवक्ता ने दिया रक्षा-मंत्रालय के पत्र का हवाला

पीड़ित के अधिवक्ता पंकज कुमार शुक्ला ने सेना कोर्ट के समक्ष रक्षा-मंत्रालय के पत्र दिनांक 5 दिसंबर, 2017 के पैरा 7 का हवाला देते हुए कहा कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग हैं, उनके इलाज के मामले में 25 वर्ष की उम्र और शादीशुदा होना बेमानी है, जबकि याची का पुत्र 80 फीसदी विकलांग है। इसलिए सेना का इलाज से इंकार करना गैरकानूनी है, जिसे स्वीकार करते हुए सेना कोर्ट के न्यायाधीश यूसी श्रीवास्तव और वाईस एडमिरल एआर कर्वे की पीठ ने सेना को इलाज करने का आदेश जारी किया।

ये भी पढ़ें… तीनों खान एक साथ: बॉलीवुड रचेगा इतिहास, अब मचने वाला है धमाल

पीठ ने सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए खोला रास्ता

सेना द्वारा यह कहना कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 की लिस्ट में किडनी की बीमारी नहीं आती है। यह विधि-विरुद्ध है, क्योंकि पीड़ित के पुत्र का डायलिसिस वर्ष 2015 से हो रहा था, उस पर यह अधिनियम लागू नहीं होता। यह निर्णय देकर पीठ ने सैनिकों और उनके आश्रितों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिंक परेशानियों से भी निजात दिलाने का रास्ता खोल दिया। जिसका लाभ भविष्य में अन्य सैनिक के आश्रित भी उठा सकेंगे l

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story