TRENDING TAGS :
संस्थाएं जिन्होंने दिव्यांगों के लिए किया है कुछ ऐसा, तो बस 15 जुलाई की है मियाद
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक अजीत कुमार ने बताया है कि पुरस्कारों के लिए 12 विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं। इस वर्ष पुरस्कार राशि को 5000 रूपए से बढ़ाकर 25000 (पच्चीस हजार) रूपए कर दी गयी है।
लखनऊ: अपने क्षेत्र में प्रदेश का गौरव बढाने वाले लोग जल्द ही अप्लाई करें क्योंकि पुरस्कार राशि बढकर अब 25 हजार हो गयी है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य स्तरीय पुरस्कारों की जिनकी राशि को 5 हजार से बढाकर 25 हजार कर दिया गया है। कहीं ऐसा न हो कि यह मौका हाथ से निकल जाए क्योंकि आवदेन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 15 जुलाई है। पुरस्कार राशि का वितरण इसी साल विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को किया जाएगां।
ये भी देखें : किसने कहा पहले डाक्टर छोड़ें फिर इलाज करें, किस चीज को छोड़ने की हो रही है बात
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक अजीत कुमार ने बताया है कि पुरस्कारों के लिए 12 विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं। इस वर्ष पुरस्कार राशि को 5000 रूपए से बढ़ाकर 25000 (पच्चीस हजार) रूपए कर दी गयी है।
पुरस्कारों के लिए उन संस्थाओं को चयनित किया जायेगा, जो क्रमशः दिव्यांगजन कर्मचारियों, स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत , सृजनशील दिव्यांग बालक, बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन के लिए बाधा रहित वातावरण के कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रही है।
ये भी देखें : निर्मला सीतारमण से जुडी कुछ अनकही बातें, जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे
अजीत कुमार ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए ु आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके बाद जिलाधिकारी की संस्तुति के उपरान्त आवेदन पत्र 10 अगस्त 2019 तक निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मुख्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते हैं।