×

सत्ता तो चाहते हैं पर काम नहीं करना चाहते हैं कुछ लोग: शिवपाल

ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष एहसान खान ने प्रदेश महासचिव अवनीत कौर, ग्यासुद्दीन हक प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा व सईद सिद्दकी सचिव अल्पसंख्यक की नेतृत्व में प्रसपा लोहिया की सदस्यता ग्रहण की।

Aditya Mishra
Published on: 6 March 2019 7:51 PM IST
सत्ता तो चाहते हैं पर काम नहीं करना चाहते हैं कुछ लोग: शिवपाल
X

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कुछ लोग सत्ता तो चाहते हैं पर काम नहीं करना चाहते हैं खासकर गरीबों का काम करना नहीं। उन्होंने कहा कि इस समय गरीब,गरीब होता जा रहा है और अमीर,अमीर। हम गरीब और अमीर की खाई को पाटना चाहते हैं और हमने प्रयास भी किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप सब लोग मेहनतकश लोग है। आप ई-रिक्शा चलाने वाले लोग पैसा लगा कर ई-रिक्शा चलाते है पर सड़कों पर आप लोगों का उत्पीड़न किया जाता है जब कि यह आप का जीविका चलाने का साधन है। यह बहुत मेहनत का काम है। जिस तरह उद्योग चलाने वालों को सुविधा दी जाती है वैसे ही आप लोगों को देनी चाहिए, यह हमारी मांग है।

अगर हम सत्ता में आते हैं तो यह निश्चित है हम आप ई रिक्शा चलाने वालों को बिजली में छूट देंगे! इस समय जो सत्ता है उसका कैसे परिवर्तन हो और कैसे करना है। यह हम सब मिलकर करेंगे। गरीब को मिले सुविधाएं विशेष अवसर और रोजगार साथ ही गरीबों का स्तर उठना चाहिए। हम अपनी घोषणा पत्र में इस को रखेंगे घोषणा पत्र जल्दी तैयार हो रहा है।

आज यहाँ पार्टी कार्यालय में प्रजा राज पार्टी (पी.आर.पी) व ई-रिक्शा यूनियन ने शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए प्रसपा में शामिल हुए। वहीं आज ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष एहसान खान ने प्रदेश महासचिव अवनीत कौर, ग्यासुद्दीन हक प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा व सईद सिद्दकी सचिव अल्पसंख्यक की नेतृत्व में प्रसपा लोहिया की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि जब प्रदेश में ई-रिक्शा में प्रतिबंध लग रहा था तो हमारी पार्टी ने आप लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। हमारी पार्टी ने आप लोगो के साथ सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया। हम यह स्पष्ट करना चाहते है कि हमारी पार्टी प्रसपा लोहिया देश के हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने में अग्रसर है, वह चाहें नौजवान हो, बुजुर्ग व महिला हो हर किसी को बराबर सम्मान मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें...समाजवादी नेता के साथ साहित्यकार भी थे नरेन्द्र देव: शिवपाल यादव

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story