TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: धोखाधड़ी के आरोप में फंसे भेल, यूपीआरवीयूएनएल और गैमन इंडिया के 10 अफसर
Sonbhadra News Today: अनपरा डी परियोेजना का निर्माण करने के लेन-देन को लेकर फंसे मामले में भेल, यूपीआरवीएनएल और गैमन इंडिया के 10 अफसरों ने अनपरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
Sonbhadra News: 1000 मेगावाट क्षमता वाली अनपरा डी परियोेजना का निर्माण करने वाली भेल और उससे जुड़ी कंपनी गैमन इंडिया और सामग्री आपूर्तिकर्ता ठेकेदार के बीच लेन-देन को लेकर फंसे मामले में भेल, यूपीआरवीएनएल और गैमन इंडिया के 10 अफसरों ने अनपरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट से आए आदेश के क्रम में की है। मामले में भेल और गैमन इंडिया के अफसरों के अलावा राज्य सेक्टर की सबसे बड़ी परियोजना अनपरा के सीजीएम, अनपरा डी के जीएम को भी आरोपी बनाया गया है।
यह है पूरा प्रकरण
सरकार की तरफ से अनपरा डी के निर्माण का टेंडर केंद्रीय सेक्टर के भेल को दिया गया था। भेल ने कूलिंग टावर के निर्माण की जिम्मेदारी गैमन इंडिया लिमिटेड को दी। गैमन की तरफ से मित्तल ट्रेडर्स अनपरा से कूलिंग टावर में लगने वाले हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक संबंधी सामानों की आपूर्ति ली। आरोप है कि सितंबर 2018 तक 55 लाख 40 हजार के सामानों की आपूर्ति की गई लेकिन जब आपूर्ति के एवज में रूपये की मांग की गई तो टालमटोल किया जाने लगा। इसको लेकर कई बार पुलिस की तरफ से वार्ता भी कराई गई लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि पीड़ित की तरफ से प्रकरण को लेकर अनपरा परियोजना प्रबंधक से गुहार लगाई गई। भुगतान का मसला हल होने तक के लिए, परियोजना परिसर से भेल और गैमन के सामानों की निकासी पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया लेकिन इस पर संजीदगी नहीं दिखाई गई। बाद में परियोजना प्रबंधक की तरफ से भेल को नोटिस दी गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। तब मामले में पीड़ित की तरफ से अधिवक्ता के जरिए न्यायालय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से गुहार लगाई गई, जहां पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों और अधिवक्ता की तरफ से दिए गए तर्कों के आधार पर प्रथमदृष्टया संज्ञेय मामला पाते हुए अनपरा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर विधिअनुरूप विवेचना का आदेश पारित किया गया।
इन-इन अफसरों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
कोर्ट से दिए गए आदेश के क्रम में अनपरा पुलिस ने धारा 419, 420 और 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में गैमन इंडिया के अनपरा साइड प्रभारी संजय कुमार, साइड कैशियर पुरूषोत्तम वर्मां, गैमन मुंबई के वाइस प्रेसीडेंट रविंद्र कुमार सेनानी और योगेश अधिक, भेल के अनपरा डी कार्य प्रभारी शैलेष कुमार सिंह, भेल के हेड आफिस मुंबई में तैनात अफसर तनमय गुण, भेल हेड आफिस नोएडा के महाप्रबंधक एमके पोगती, भेल के अनपरा डी से जुडे़ अधिकारी ईडी चिप, अनपरा डी परियोजना के महाप्रबंधक और मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले में विवेचना कराई जा रही है: क्षेत्राधिकारी
उधर, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि मामले में विवेचना कराई जा रही है। इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।