×

Sonbhadra News: राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का समापन, तीरंदाजी और खो-खो रहा आकर्षण का केंद्र

Sonbhadra News: रानी दुर्गावती तीरंदाजी स्टेडियम में आयोजित 23वें राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Jan 2023 8:14 PM IST
Sonbhadra News Today
X

राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन

Sonbhadra News: सेवा समर्पण संस्थान के कारीडांड़ स्थित सेवाकुंज आश्रम के रानी दुर्गावती तीरंदाजी स्टेडियम में आयोजित 23वें राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का सोमवार की शाम भव्य समापन किया गया। इस दौरान जहां देश भर के आदिवासी लोककला संस्कृति की झलक मिली।

तीरंदाजी और खो-खो प्रतियोगिता रही विशेष आकर्षण का केंद्र

वहीं, प्रतियोगिता में अव्वल आई राज्यों की टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। तीरंदाजी और खो-प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर जहां यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा सामने आया। वहीं उत्तर भारत, बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य भारत, बिहार, असम, गुजरात, महाराष्ट्र के कोंकण, देवगिरी से आई टीमों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। नेपाल और अंडबान निकोबार से आए खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन खूब सराहा गया।

बतौर मुख्य अतिथि जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर चार दिन तक चले खेलकूद एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह का शुभारंभ किया।

''पूरे भारत के साथ नेपाल के खिलाड़ियों और लोक कलाकारों का इकट्ठा होना गौरव की बात''

मुख्य अतिथि रेणुका सिंह ने कहा कि एक मंच पर पूरे भारत के साथ नेपाल के खिलाड़ियों और लोक कलाकारों का इकट्ठा होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। खेल में हार-जीत लगी रही है। इससे निराश न होकर आगे की तैयारी जारी रखने चाहिए। उन्होने पुरानी कहावत पढोगे-लिखोगे तो बनोगे होशियार, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब.. पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब इस कहावत की भी परिभाषा बदल गई है। अब पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। कहा कि खेल हमेशा देश के लिए खेला जाता है। खेल और योग ऐसे माध्यम हैं, जिससे व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत बनता है। खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि एकलव्य ने द्रोणाचार्य की प्रतिमा को गुरू बनाकर धनुर्विद्या सीखा था।

यह रहा प्रतियोगिता का परिणाम

तीरंदाजी

इसके सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश 2642 अंक पाकर प्रथम, उत्तर बंगाल की टीम 2165 अंक हासिल कर द्वितीय और जशपुर, छत्तीसगढ़ की टीम 1916 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में उत्तर बंगाल 2438 अंक प्राप्त कर प्रथम, उत्तर प्रदेश 2331 अंक हासिल कर द्वितीय, राजस्थान 2326 अंक हासिल कर तृतीय आया।

जूनियर बालिका वर्ग में उत्तर बंगाल 1778 अंक हासिल कर प्रथम, आसाम 1763 अंक प्राप्त कर द्वितीय, गुजरात 1629 अंक हासिल कर तृतीय स्थान अर्जित किया।

खो-खो

इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सब जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम प्रथम, बिहार की टीम द्वितीय, मध्य भारत की टीम तृतीय, बालिका जूनियर वर्ग में जशपुर, छत्तीसगढ़ प्रथम, कोंकण द्वितीय, देवगिरी की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर एनसीएल के सीएमडी भोला सिह, सेवा सर्मपण संस्थान के अध्यक्ष श्रीराम पाठक, अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज विजय कुमार, अखिल भारतीय संगठन मंत्री अतुल जोघ, अखिल भारतीय खेलकूद प्रमुख पीटी लेप्चा, राज्य सभा सासद एवं कार्यक्रम के संयोजक रामशकल, डीएम चंद्रविजय सिंह आदि ने भी खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया। संचालन अखिल भारतीय नगरीय कार्य प्रमुख भगवान सहाय ने किया। इस दौरान सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद सहित तमाम लोगों की मौजूदगी बनी रही।

केंद्रीय मंत्री ने शिवमंदिर में टेका मत्था, होने वाले यज्ञ की ली जानकारी

खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल होने आई केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने असनहर गांव स्थित प्राचीन हरिशंकर शिव मंदिर में जाकर मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। यहां 27 जनवरी से होने वाले रूद्र महायज्ञ और रामकथा के बारे में भी जानकारी हासिल की। समिति के अध्यक्ष एके दुबे को समय मिलने पर यज्ञ में शामिल होने के लिए आने का भी भरोसा दिया।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story