×

Sonbhadra News: एनटीपीसी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर से उड़ाए 50 हजार, घटना CCTV में रिकॉर्ड

Sonbhadra News: सिविल लाइंस रोड स्थित यूनियन बैंक एटीएम से रूपये की निकासी करने पहुंचे एनटीपीसी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर को झांसा देकर उचक्को ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Dec 2022 6:41 PM IST
In Sonbhadra Extorted 50 thousand from retired deputy manager of NTPC
X

In Sonbhadra Extorted 50 thousand from retired deputy manager of NTPC (Newstrack) 

Sonbhadra News: स्वर्ण जयंती चौक से चंद कदम की दूरी पर सिविल लाइंस रोड स्थित यूनियन बैंक एटीएम से रूपये की निकासी करने पहुंचे एनटीपीसी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर को झांसा देकर ले मारों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये। चंद कदम पर पुलिस, बैंक पर गार्ड और लोगों की मौजूदगी के बीच, दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी बैंक प्रबंधक को दी। उनकी सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों ने पूछताछ करने के साथ ही, बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला।

बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उसमें घटना को अंजाम देने वाले दोनों चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताते चलें कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी आदित्य प्रसाद शर्मा 63 वर्ष एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। तीन साल पहले वह सेवानिवृत्त हो गए।

गत सितंबर माह में उन्होंने राबटर्सगंज कस्बा स्थित न्यू कालोनी में किराए के मकान में रहना शुरू किया। इन दिनों वह इमरती कालोनी स्थित जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहे थे।

बताते हैं कि उसी सिलसिले में वह यूनियन बैंक स्थित खाते का एटीएम लेकर, दोपहर बाद तीन बजे के करीब बैंक परिसर स्थित एटीएम पर पहुंचे। यहां उन्होंने जैसे ही रूपये की निकासी के लिए पिनकोड डाला। तभी दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने बातों में उलझाकर अचानक से दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया।

कहा कि पता नहीं आपका एटीएम कार्ड कैसा है? इससे पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है। इस पर वह बैंक के अंदर जाने लगे। जैसे ही वह बैंक के भीतर पहुंचे, उनके मोबाइल पर उनके खाते से 50 हजार की निकासी का मैसेज आ गया।

भागते हुए बाहर आए, तब तक दोनों युवक वहां से उनका एटीएम और एटीएम मशीन से निकले कैश को लेकर फरार हो चुके थे। इसके बाद वह दौड़ते हुए मैनेजर के पास पहुंचे और पूरी घटना बताई।

मैनेजर ने चौकी इंचार्ज संजय सिंह को मामले की जानकारी दी। एसआई संजय सिंह ने पीड़ित के साथ ही, बैंक के पास मौजूद लोगों और बैंककर्मियों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी हासिल की। करीब आधे घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

बताते हैं कि सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों के चेहरे तो दिख रहे है लेकिन युवक कौन हैं, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस वारदात करने वाले युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

सिविल लाइंस रोड के दोनों तरफ गली का फायदा उठा आए दिन की जा रही वारदातः

लूट, उचक्कागिरी और चोरी के मामले में सिविल लाइंस रोड स्थित एसबीआई और यूनियन बैंक के आस-पास का इलाका काफी संवेदनशील हो गया है। एसबीआई के सामने जहां जिला पंचायत वाली गली सबसे ज्यादा उचक्कागिरी के लिए इस्तेमाल की जा रही है।

वहीं वीरेश्वर महादेव मंदिर के पास वाली गली से लेकर वसुआ पोखरा तक के इलाके में युवा और किशोर वय के अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कभी मोबाइल तो कभी नकदी की छिनैती तो हो ही है, लोगों के घरों में चोरियों के साथ जब-तब बाइकें भी उड़ा ली जा रही है। कार के लाक से भी छेड़छाड़ का वाकया जब-तब सामने आता रहता है।

घर के खर्चे के लिए जेवरात गिरवी रख ली रकम, उचक्के लेकर हो गए गायब:

सिविल लाइंस रोड और इससे जुड़ी गलियां छिनैती-उच्चकागिरी के मामले में कितनी संवेदनशील हो गई हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संकटमोचन महाल निवासी एक महिला ने अचानक रूपये की जरूरत पड़ने पर दो-तीन दिन पहले एक सर्राफा के यहां अपना जेवरात गिरवी रखा और उससे चार हजार रूपये लिए। बताते हैं कि जैसे ही वह रूपये लेकर राजकीय कन्या इंटर कालेज के पास पहुंची, पीछे से दौड़ते हुए दो युवक, हाथ में लिए रूपये के बैग को लेकर चंपत हो गए।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story