Sonbhadra : सोनभद्र में पीईटी की परीक्षा में हर तीसरा परीक्षार्थी मिला गैरहाजिर, दो दिनों में 8052 ने छोड़ी परीक्षा

Sonbhadra: जिले में दूसरे दिन रविवार को भी 13 केंद्रों पर यूपीपीईटी की परीक्षा ली गई। वहीं, दो दिनों में 8052 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Oct 2022 2:45 PM GMT
Sonbhadra News In Hindi
X

Sonbhadra : सोनभद्र में पीईटी की परीक्षा 

Sonbhadra: जिले में दूसरे दिन रविवार को भी 13 केंद्रों पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (UP PET Exam) ली गई। इस दिन दोनों पालियों में जहां कड़ी निगरानी बनी रहीं। वहीं 4004 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इससे पूर्व शनिवार को पहले दिन की परीक्षा में 4048 अभ्यर्थी गैरहाजिर पाए गए थे। परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां अधिकारियों की कड़ी निगरानी बनी रही।

चेकिंग के बाद ही परीक्षाकर्मियों को दिया केंद्र के भीतर प्रवेश

वहीं सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षाकर्मियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। आयोग की तरफ से प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त सेंक्टर इंचार्ज की तरफ से भी व्यवस्था की निगरानी की जाती रही।

बताते चलें कि जिले में पीईटी परीक्षा के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय छपका, राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज लोढी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, राजा शारदा इंटर कालेज, संत जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल राबटर्सगंज, संत कीनाराम पीजी कालेज लोढ़ी, संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज, स्वामी हरसेवानंद इंटर कालेज चुर्क, विंध्य कन्या पीजी कॉलेज उरमौरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया।

दो-दो पालियों में ली गई परीक्षा

दो दिन दो-दो पालियों में परीक्षा ली गई, जिसमें पहले दिन पंजीकृत 11,952 परीक्षार्थियों में 4,048 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरे दिन के पंजीकृत 11,952 अभ्यर्थियों में 4,004 परीक्षार्थी नदारद मिले। पहली पाली में 1,984 और दूसरी पाली में 2,020 की अनुपस्थिति दर्ज की गई। वहीं, परीक्षा को लेकर आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक जहां कड़ी निगरानी बनी रही। वहीं परीक्षार्थियों की सधन तलाशी के साथ ही, परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व ही प्रवेश दे दिया गया।

8052 परीक्षार्थियों रहे गैरहाजिरी

कहीं से कोई सवाल न उठने पाए, इसके लिए केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से दिए गए दिशा-निर्देश, फोटोयुक्त पहचान पत्र की चेकिंग के साथ ही, कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पेजर, कलकुलेटर, पेन ड्राइव, आई पैड, डेटा कार्ड, ब्लूटुथ, इयर फोन, एटीएम कार्ड, ग्राफ मानचित्र, स्लाईड रूल्स या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण न ले जाने जाए, इसको लेकर सावधानी बरती जाती रही। दो दिन की परीक्षा में कुल पंजीकृत 23904 परीक्षार्थियों में 8052 जैसी बड़ी संख्या में गैरहाजिरी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story