TRENDING TAGS :
Sonbhadra: होली और शबे-बरात को लेकर अलर्ट, धर्मगुरुओं का लिया जाएगा सहयोग, रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर
Sonbhadra: सोनभद्र में होली और शबे-बरात के हालात और शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टीके शिबु ने 21 स्थैतिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है।
Sonbhadra: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के कुछ दिन बाद ही होली और शबे-बरात एक साथ पड़ने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले की चारों तहसीलों में 1478 स्थानों पर होलिका जलाई जाएंगी। इसको देखते हुए जिले के हालात और शांति व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए जहां जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट टीके शिबु ने 21 स्थैतिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। वहीं सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर गड़ाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्व के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति न आने पाए, इसके लिए नई परंपरा की अनुमति न देने और धर्मगुरुओं से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है। उनके साथ प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट सभागार में 16 मार्च की दोपहर एक बजे बैठक भी रखी गई है।
कई-कई लोगों का जमावड़ा
जिले में होलिका दहन 17 मार्च को और रंगोंं का त्योहार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी। वहीं 19 मार्च को शबे बरात का पर्व मनाया जाएगा। इन दोनों पर्वों में खासा उत्साह देखने को मिलता है और एक जगह सामूहिक रूप से कई-कई लोगों का जमावड़ा भी होता है।
एक साथ दो हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों का पर्व पड़ने और हाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने को देखते हुए, प्रशासन की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1478 स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी किए जाने की बात सामने आई है।
धारा 144 जिले में पहले से लागू है। इसके बावजूद शांति व्यवस्था बनाए रखने में कहीं से कोई कमी न रहने पाए, इसके लिए जिला मुख्यालय के अलावा, राबटर्सगंज, दुद्धी, ओबरा और घोरावल तहसील क्षेत्र में 21 स्थैतिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीएम की तरफ से नामित किए गए स्थैतिक मजिस्ट्रेटों को होली/शबे-बरात पर्व की तिथियों पर संबंधित थाने पर उपस्थित रहकर उप जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय बनाए रखते हुए दायित्वों का निर्वहन करने को निर्देशित किया गया है। वहीं संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगें।
उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के थानों पर अविलंब पीस कमेटी की बैठक करा लेने का भी निर्देश दिया गया है। पर्व के दौरान कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लागू उपायों का भी कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी गई है। वहीं अपर जिला मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने बताया कि होली और शबे-बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों के क्रम में धर्मगुरुओं, गणमान्यजनों और संभ्रांत नागरिकों के साथ 16 मार्च की दोपहर एक बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक भी रखी गई है, जिसमें सभी अधिकारी पर्याप्त सूचनाओं और अद्यतन की गई तैयारियों के विवरण के साथ प्रतिभाग करेंगे।