TRENDING TAGS :
Sonbhadra: सोन कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बलिया बना विजेता, मेजबान टीम को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब
Sonbhadra News: सोन कप क्रिकेट प्रतियोगिता बलिया के नाम रही। बलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान की टीम को सात विकेट की करारी शिकस्त दी।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल मैदान पर चल ही सोन कप क्रिकेट प्रतियोगिता बलिया के नाम रही। बलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान की टीम को सात विकेट की करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता-उपजेता टीम के साथ ही खिलाड़ियों, आयोजन में अहम भूमिका निभाने वालों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की।
बलिया की टीम ने आसानी से तीन विकेट के नुकसान से जीता मैच
20 ओवर के मैच में पहले मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उसके खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पूरी टीम महज 17 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। जवाबी पारी खेलने उतरी बलिया की टीम ने आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। विजेता और उपजेता टीमों को ट्राफी और नगर पुरस्कार से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि मंत्री ने दोनों टीमों को 11-11 हजार का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। महज 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले साहिल को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मेजबान टीम के कप्तान मनीष सोनकर को मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मेजबान टीम के पंकज ओझा को बेस्ट बैट्समैन और बलिया के अनूप को बेस्ट बालर के खिताब से नवाजा गया।
मेजबान टीम के स्वयं को बेस्ट फील्डर का मिला अवार्ड
मेजबान टीम के स्वयं को बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिला। सबसे कम उम्र के खिलाड़ी और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रियांशु मौर्य को उभरते खिलाड़ी के खिताब से पुरस्कृत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी लव वर्मा को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी तरह विजेता-उपजेता टीम के आनंद चैबे सहित सभी खिलाड़ी व्यक्गित पुरस्कार से नवाजे गए। बेस्ट कमेंट्री के लिए अमित पांडेय और नवल वाजयेपी को पुरस्कार दिया गया। इसी तरह बेस्ट दर्शक अवार्ड देने के साथ ही, आयोजन मेें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। खेल की मेजबानी में अहम भूमिका निभाने वाले सदर विधायक भूपेश चैबे, जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, ओंकार केशरी, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, प्रमुख आलोक सिंह, संतोष शुक्ला आदि की मौजूदगी बनी रही।
हर गांव में होगी खेल की सुविधा, बनेगा स्टेडियमः परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के साथ ही, उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि खेल तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। इससे जहां टीम भावना की सीख मिलती है। वहीं हार-जीत के बाद भी परस्पर प्रेम बनाए रखने की भावना को बल मिलता है। परिवहन मंत्री ने कहा गांव-गांव तक खेल को लेकर जागरूकता हो, इसके लिए सरकार प्रयास में लगी हुई है। बताया कि प्रत्येक गांव में खेल मैदान चिन्हित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यहां खिलाड़ियों के लिए खेल की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।