×

Sonbhadra:भाजपा के लापता जिला पंचायत सदस्य में आया नया मोड़, भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ लगा अपहरण करने का आरोप

भाजपा के जरहां जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड़ के करीब एक सप्ताह से लापता होने के मामले ने बृहस्पतिवार की दोपहर में एक नया मोड़ ले लिया है। पुत्र की तहरीर पर एक के खिलाफ नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। नामजद व्यक्ति को भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। लापता होने के पीछे सपा खेमे का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Raj
Published on: 1 July 2021 4:57 PM IST
Sonbhadra:भाजपा के लापता जिला पंचायत सदस्य में आया नया मोड़, भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ लगा अपहरण करने का आरोप
X

सोनभद्र क्राइम न्यूज। भाजपा के जरहां जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड़ के करीब एक सप्ताह से लापता होने के मामले ने बृहस्पतिवार की दोपहर में एक नया मोड़ ले लिया है। पुत्र की तहरीर पर एक के खिलाफ नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। नामजद व्यक्ति को भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। लापता होने के पीछे सपा खेमे का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में महज दो दिन शेष देख पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गत 25 जून को सिंगरौली बारात से लापता रामविचार की पुलिस उसी समय से सरगर्मी से तलाश रही है। बेटे शिवलाल की तहरीर पर गत 28 जून को गुमशुदगी का मामला भी दर्ज की गई थी लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है। 29 जून की शाम रामविचार का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने खुद को दर्शन पूजन के लिए गए होने और स्वयं को सुरक्षित होने की बात कही है लेकिन वह वीडियो कहां का है और कहां से आया? इसका पता अब तक नहीं चल सका है।

बृहस्पतिवार को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई

उक्त व्यक्ति के लापता होने के छह दिन बाद भी पता न चल पाने पर बृहस्पतिवार को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस के मुताबिक गुप्ता जिला पंचायत सदस्य के पुत्र शिवलाल ने बृहस्पतिवार को थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया। उसमें आरोप लगाया है कि 25 जून को दिवाकर चौबे पुत्र जुगल किशोर चौबे निवासी राजासरई थाना बभनी, सोनभद्र अपने अन्य साथियों के द्वारा उसके पिता को साजिश के तहत ले जाकर कहीं छुपा दिए हैं और उनसे जबर्दस्ती एक विडियो वायरल करा रहे हैं। वीडियो देखने से लग रहा है कि किसी मोबाइल की दुकान में बैठाकर उनसे बलपूर्वक बुलवाया जा रहा है।


Abducted Ramvichar gaur original pic


उन्हे विश्वास है कि दिवाकर चौबे द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पिता का अपहरण कर कहीं छुपाकर रखा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त तहरीर के आधार पर थाना बीजपुर में धारा 365, 342 आईपीसी के तहत दिवाकर चौबे व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर लापता जिला पंचायत सदस्य की तलाश की जा रही है । -



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story