TRENDING TAGS :
Sonbhadra: संविदा कंपनी के जिम्मेदारों ने डकारी करोड़ों की रकम, हर माह डेढ़ करोड़ की घपलेबाजी
Sonbhadra News: एनसीएल की खड़िया कोल परियोजना में काम करने वाली एक संविदा कंपनी के जिम्मेदारों ने मजदूरों को डरा धमका कर करोड़ों रुपए डकार लिए गए।
Sonbhadra News: एनसीएल की खड़िया कोल परियोजना में काम करने वाली एक संविदा कंपनी के जिम्मेदारों ने मजदूरों को डरा धमका कर करोड़ों रुपए डकार लिए। डेढ़ सौ से अधिक मजदूरों से हर माह, उनकी डेढ़ करोड़ से अधिक की गाढ़ी कमाई लूटी गई। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पीड़ितों की तहरीर पर, संविदा कंपनी से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इससे संबंधितों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
मामले में मकुेश चटर्जी पुत्र दवेदास चटर्जी निवासी पाथुरिया, थाना जरीडीह, जिला बोकारो झारखंड, हाल पता सी-39 एनसीएल खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर और नितीश कुमार तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी बक्शर मुफशील जिला बक्सर बिहार हाल पता सी-39 खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों की एक एसआई राजेश कुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने ऊर्जा गेट के पास थी गिरफ्तारी की। बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
मजदूर की गई जान, तब पीड़ितों ने बयां किया सच
बताते चलें कि पेटी कांटैक्टर के रूप में काम करने वाली स्टार वेंडम कंपनी से जुड़ा कर्मी जितेंद्र नारंग (45) निवासी हाल पता बलिया नाला, मूलतः वाराणसी कोल हैंडलिंग प्लांट नंबर दो में गत सोमवार की रात नाइट ड्यूटी कर रहा था। रात एक बजे के करीब उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से कई फीट नीचे गिर पड़ा। सेफ्टी बेल्ट न होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद भड़के मजदूरों ने न केवल संविदा कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर, हर माह उनकी गाढ़ी कमाई के 10,000 डकारने का आरोप लगाया बल्कि जान जोखिम में डालकर कार्य करने के लिए विवश करने के भी आरोप मढ़े।
22 संविदा कर्मियों ने शक्तिनगर पुलिस को सौंपी सामूहिक तहरीर
बुधवार को 22 संविदा कर्मियों ने शक्तिनगर पुलिस को सामूहिक तहरीर भी सौंपी। आरोप लगाया कि हर माह उनको वेतन के रूप में 26,400 रुपये मिलते हैं। वर्तमान में संबंधित संविदा कंपनी से डेढ़ सौ से अधिक महिला-पुरुष मजदूर काम कर रहे हैं। उन्हें काम से निकालने की धमकी देकर हर माह उनकी गाढ़ी कमाई का 10,000 रुपये ले लिया जाता है। संबंधित कंपनी के राहुल सिंह, मुकेश चटर्जी और नितिन कुमार पर धनराशि डकारने के आरोप लगाए गए हैं। प्रकरण में धारा 386, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर शक्तिनगर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
रामपुर ब्लॉक (जौनपुर) का प्रमुख है मुख्य आरोपी, एमएलसी का बताया जा रहा करीबी:
मजदूरों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए डकारने के आरोपी राहुल सिंह को जौनपुर जिले के रामपुर ब्लाक का प्रमुख बताया जा रहा है। इसको लेकर कथित आरोपी राहुल की एक तस्वीर भी जिले में वायरल की जा रही है, जिसमें राहुल भाजपा के चर्चित एमएलसी विनीत सिंह के साथ खड़ा दिखाई दे रहे हैं। उन्हें एमएलसी का करीबी होने का भी दावा किया जा रहा है। सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल जाएगा लेकिन फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है।