TRENDING TAGS :
Sonbhadra: बिजली गायब रहने से उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, एनएच पर लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी
Sonbhadra News: बिजली आपूर्ति असामान्य होने पर खफा उपभोक्ताओं ने दुद्धी तहसील मुख्यालय पर नेशनल हाइवे पर उतर आए और आवागमन ठप कर दिया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
Sonbhadra: रिहंद जल विद्युत परिसर (Rihand Hydro Electric Complex) स्थित 132केवीए के विद्युत उपकेंद्र पर 11 दिन पूर्व आकाशीय बिजली गिरने के चलते 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर फूंकने के बाद बेपटरी हुई विद्युत आपूर्ति और बिजली आपूर्ति सामान्य होने तक बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था में जारी गुलगपाड़े को लेकर उपभोक्ताओं का आक्रोश मंगलवार की शाम सतह पर आ गया।
इससे खफा सैंकड़ों उपभोक्ता दुद्धी तहसील मुख्यालय (Duddhi Tehsil Headquarters) पर नेशनल हाइवे पर उतर आए और आवागमन ठप कर दिया। बिजली विभाग (electricity department) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज लोगों ने मौके पर पहुंचे बिजली विभाग (electricity department) के लोगों को भी जमकर खरीखोटी सुनाई। कुछ घंटों में ही बिजली आपूर्ति सामान्य होने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर लोग शांत हुए।
बिजली विभाग जानबूझकर लोगों को सड़क पर उतरने के लिए कर रहा मजबूर: दुद्धी चेयरमैन
अगुवाई कर रहे दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि (Duddhi Chairman Rajkumar Agrahari) ने कहा कि बिजली विभाग जानबूझकर लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रहा है। नगरवासी लगातार 11 दिन तक बगैर बिजली अंधेरे में गुजारते रहे। उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चार घंटे बिजली देने का भी वायदा पूरा नहीं किया। मजबूरन लोगों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा है। सुरेंद्र अग्रहरि, विनोद मिश्रा, कमल कानू, सेराज खान, वेद प्रकाश अग्रहरी, धीरज जायसवाल, गौस मुहम्मद खां आदि ने भी बिजली विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई।
नेशनल हाइवे पर आवागमन ठप करने पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
उधर, शाम साढ़े चार बजे के करीब लोगों के सड़क पर उतरने और इसके चलते नेशनल हाइवे पर आवागमन ठप होने की जानकारी प्रशासन और पुलिस महकमे को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और बिजली विभाग के एसडीओ सहित अन्य ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके चलते लगभग एक घंटे तक रीवा-रांची नेशनल हाइवे पर आवागमन प्रभावित रहा। रात में बिजली आपूर्ति सामान्य होने का भी भरोसा दिया गया। इसके बाद देर शाम बिजली आपूर्ति भी बहाल हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर की नारेबाजी
बताते चलें कि फूंके ट्रांसफार्मर की जगह कानपुर से नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। पांच सितंबर की रात तक आपूर्ति सामान्य हो जाने का भरोसा दिया गया था लेकिन जब 6 सितंबर को भी लोगों को बिजली नहीं दिखी। खासकर दुद्धी इलाके में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निर्धारित चार घंटे की बिजली आपूर्ति में भी गड़बड़ी दिखी तो लोगों का सब्र टूट गया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। लोगों का आक्रोश देख एकबारगी पुलिस और प्रशासन के लोगों के भी पसीने छूट गए। किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया।