×

Love Jihad: सोनभद्र में हिंदू युवती को भगा कर ले जाने वाला शादीशुदा मुस्लिम युवक गिरफ्तार, पीड़िता बरामद

Love Jihad: सोनभद्र में हिंदू युवती को भगा कर ले जाने वाला शादीशुदा मुस्लिम युवक को शुक्रवार की दोपहर को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही पीड़िता को भी बरामद कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 July 2022 6:58 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

आरोपी युवक। 

Sonbhadra: यूपी के आखिरी छोर पर बसे सोनभद्र के दुद्धी तहसील क्षेत्र (Duddhi Tehsil Area) में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र (Duddhi Kotwali Area) निवासी एक युवती को इसी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले विशेष समुदाय के शादीशुदा युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे लेकर फरार हो गया। बात पुलिस तक पहुंची तो आरोपी और लड़की दोनों की तलाश शुरू कर दी गई। सप्ताह भर की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार की दोपहर आरोपी को दबोचने को साथ ही पीड़िता को भी बरामद कर लिया। युवती का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। इसको लेकर शुक्रवार को जहां हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं हिंदू संगठन के लोगों में इसको लेकर उबाल की स्थिति बनी रही। हालात को देखते हुए, पुलिस स्थिति पर नजर बनाए रही।

युवती के साथ आरोपी गिरफ्तार

बताते हैं कि गत 29 जून को पुलिस के पास जानकारी आई कि कोतवाली क्षेत्र की एक युवती को बघाड़ू निवासी एक शादीशुदा युवक प्रेमजाल में फंसाकर उसे कहीं भगा ले गया है। पुलिस ने इसको लेकर जानकारी जुटाई तो लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इसको लेकर हिंदू समुदराय के लोग पुलिस पर आरोपी के जल्द गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगे। वहीं पुलिस ने आरोपी और युवती दोनों की सरगर्मी से तलाश में जुट गए। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि बघाड़ू के प्रधान से उसकी लगातार बात हो रही है। इस पर पुलिस ने प्रधान के नेटवर्क का इश्तेमाल कर, शुक्रवार की दोपहर आरोपी को अमवार तिराहे से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर युवती भी बरामद कर ली गई।

आरोपी की पहले हो चुकी है 2 शादियां

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी आजम खान ने जानकारी दी है कि उसकी दो शादियां पहले हो चुकी हैं। पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं लेकिन बच्चों के पैदा होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। अभी उससे कोई बच्चा नहीं है। इस बीच उसने क्षेत्र के ही एक आदिवासी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बताते हैं कि इस बात की जानकारी क्षेत्र के कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने एतराज जताना शुरू कर दिया। यह आरोपी गत 29 जून को, युवती को लेकर गायब हो गया। यह बात जब उसके परिवार वालों और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया।

पुलिस पर युवती के जल्द बरामदगी और युवक के गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मामला लव जिहाद से जुड़ा देख पुलिस भी तत्परता से आरोपी की तलाश में जुट गई। साथ ही मामला कहीं गंभीर रूख अख्तियार न कर ले, इसके लिए संबंधित परिवार और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को जल्द गिरफ्तारी का भरोसा भी देती रही। बृहस्पतिवार की रात आरोपी को दबोचने के साथ ही, पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर मामला किया दर्ज

उधर, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा (Circle Officer Dudhi Ashish Mishra) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही, युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। मामले में पीड़िता के पिता के तहरीर पर आजम खान निवासी बघाडू के खिलाफ धारा 366, 504, 506 आईपीसी और एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार की दोपहर बाद उसका चालान कर दिया गया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story