×

Sonbhadra News: लापरवाही पर ADO पंचायत सहित तीन को नोटिस, दो सचिवों का रोका वेतन, तीन सफाईकर्मियों पर भी गाज

Sonbhadra News: जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह की तरफ से बुधवार को घोरावल ब्लाक के गांवों में किए गए औचक निरीक्षण और चतरा ब्लाक में शौचालय निर्माण को लेकर की गई वर्चुअल समीक्षा की

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Nov 2022 8:22 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने पंचायत भवन का किया निरीक्षण

Sonbhadra News: जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह की तरफ से बुधवार को घोरावल ब्लाक के गांवों में किए गए औचक निरीक्षण और चतरा ब्लाक में शौचालय निर्माण को लेकर की गई वर्चुअल समीक्षा के दौरान, कार्य में लापरवाही के साथ ही, कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। इसको गंभीरता से लेते हुए जहां एडीओ पंचायत चतरा सहित तीन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। वहीं अग्रिम आदेश तक के लिए दो पंचायत सचिवों का वेतन रोक दिया गया। साफ-सफाई को लेकर उदासीन रहने वाले तथा निरीक्षण के दौरान नदारद मिले तीन सफाईकर्मियों के एक दिन के वेतन की कटौती करने के साथ ही, उन्हें भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। औचक निरीक्षण और कार्यों के समीक्षा के चलते संबंधितों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

कहीं पंचायत भवन मिले अधूरे, तो कहीं पसरी मिली गंदगी

डीपीआरओ सबसे पहले घोरावल ब्लाक के बेलाटांड पहुंचे। यहां पंचायत भवन के औचक निरीक्षण में पाया कि ग्राम पंचायत में तीन सफाई कर्मी मालती, प्रमोद और दिनेश तैनात हैं। तीनों अनुपस्थित पाए गए। पंचायत भवन में गंदगी पसरी मिली। इस पर तत्काल प्रभाव से एक दिन का वेतन काटने का आदेश देने के साथ ही, तीनों से जवाब तलब किया गया। वहीं प्रधान को दो दिन के अंदर पंचायत भवन और परिसर की सफाई, शौचालय की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत नेवारी में डीपीआरओ का निरीक्षण

ग्राम पंचायत नेवारी में डीपीआरओ के निरीक्षण के दौरान जहां पंचायत भवन का निर्माण कार्य ठप पाया गया। वहीं छत भी नहीं पड़ी पाई गई। इसके लिए प्रधान- सचिव को निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत लिलवानी में भी पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान कार्य बंद मिला। इसके लिए प्रधान और सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।

चतरा ब्लाक में सबसे ज्यादा खराब मिली शौचालय निर्माण की स्थिति

शौचालय निर्माण की वर्चुअल समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में सबसे अधिक प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त देने के लिए धनराशि विकास खंड चतरा में अवशेष पड़ी हुई है । प्रथम किस्त में 214 और द्वितीय किस्त में 206 लाभार्थियों को धनराशि अभी भेजा जाना है। विकासखंड के सचिव प्रमोद कुमार के यहां सर्वाधिक 48 प्रथम किस्त की डिमांड का प्रस्ताव लंबित पाया गया। वहीं दूसरी किस्त के लिए 33 शौचालयों की धनराशि अवशेष मिली।

इसी तरह सचिव राजेश कुमार के यहां प्रथम किस्त के 53 शौचालय और द्वितीय किस्त के 38 शौचालयों की डिमांड अवशेष पाई गई। इसको लेकर दोनों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। कार्य में शिथिलता पर विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए। विकास खंड चतरा में शौचालय निर्माण की स्थिति खराब पाए जाने के लिए संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story