×

Sonbhadra News: सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं, इसे लगातार दिया जाए बढ़ावा

Sonbhadra News: मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 31 Jan 2023 8:34 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जाए ताकि पर्यटन को बढ़़ावा मिलने के साथ लोगों को रोजगार का अवसर भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए शाइनिंग बोर्ड का निर्माण और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने पर जोर देते हुए कहा कि जनमानस के जीवन में खुशहाली लाने के लिए, उन्हें सरकार की तरफ से संचािलत की जा रही योजनाओं-कार्यक्रमां से लाभान्वित किया जाए।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए रोक - डीएम

इस दौरान डीएम चंद्र विजय सिंह ने उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए चलाए जा रहे ''मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी'' अभियान, समस्याओं को गांव स्तर पर निस्तारण के लिए आयोजित किए जा रहे ग्राम समाधान दिवस, फ्लोराइड और आयरन की अधिकता वाले क्षेत्रों में किए जा रहे फिल्टर के वितरण आदि की जानकारी दी। जिसकी सराहना करते हुए सीएमओ डा. आरएस ठाकुर को निर्देशित किया कि फ्लोराइड और आयरन की अधिकता वाले क्षेत्रों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी समय-समय पर कराया जाए। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि ड्रैगनफ्रूट की खेती को बढ़ावा दें। जिले में नेटवर्क सुविधा से वंचित गांवों को जल्द इसकी सुविधा उपलब्ध करवाने का भरोसा देते हुए आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने का निर्देश दिया। पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही उस पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री देखी। कमिश्नर डा. मुथु कुमार स्वामी बी., डीआईजी राकेश प्रकाश सिंह, एसपी डाॅ. यशवीर सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम नमांमि गंगे आशुतोष दूबे सहित अन्य मौजूद रहे।

फंदे से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

चोपन थाना क्षेत्र के डाला पुलिस चौकी अंतर्गत क्रशर फील्ड में अस्थाई रूप से झोपड़ी लगाकर रह रहे मजदूरों की बस्ती में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि बाबूलाल निषाद की 25 वर्षीय पुत्री रेशम पत्नी कमलेश निषाद ने झोपड़ी के पीछे बांस की बल्ली में फंदे से लटकता मिला। उसकी छोटी बहन प्रमिला ने बताया कि पड़ोस में रह रहे एक क्रशर प्लांट के मुंशी और उसकी पत्नी से एक दिन पहले सोमवार को वाद-विवाद हुआ था। आरोप लगाया कि उन्ही लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है। चौकी प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story