TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: कार्यों में लापरवाही पड़ी भारी, डीएम ने पांच चिकित्सा अधीक्षकों सहित 10 के खिलाफ की कार्रवाई
Sonbhadra News: सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि के व्यय की प्रगति धीमा पाए जाने पर सीएचसी चतरा और नगवां के चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की शाम हुई जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी चद्रविजय सिंह ने स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी के लिए सरकार की तरफ से संचालित की जा रही योजना की समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि के व्यय की प्रगति धीमा पाए जाने पर सीएचसी चतरा और नगवां के चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
इन अधीक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण
वहीं गर्भवती महिलाओं की लाईन लिस्टिंग-क्रमबद्ध तरीके से किए जा रहे कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक (एमवाईसी) केकराही, चोपन और म्योरपुर से स्पष्टीकरण मांगा। आशा के भुगतान के प्रगति की समीक्षा के दौरान नगवां, बभनी, म्योरपुर को छोड़कर बाकी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लापरवाही मिली। इस पर डीएम ने उक्त तीनों सीएचसी को छोड़कर, शेष सभी पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बीसीपीएम के वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया।
जहां हो रही लापरवाही, वहां की एएनएम-आशा की सेवाएं करें समाप्तः डीएम
डीएम ने सीएमओ डा. आरएस ठाकुर को निर्देशित किया कि जिले में जो एएनएम और आशा कार्यों का संपादन बेहतर ढंग से नहीं कर रही हैं और कार्य करने में शिथिलता बरत रही हैं, उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि होने वाला प्रसव अस्पतालों में ही कराया जाये, बाहर कहीं अन्यत्र स्थानों पर न कराया जाए।
सीडीओ सौरभ गंगवार को सहेजा कि ग्राम सभाओं में खाली पड़े आशाओं के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्रारंभ कराई जाए। आशा और एएनएम को मिलने वाले भुगतान को समय से कराने की भी हिदायत दी। इस दौरान डीआईओएस आरपी यादव, डीपीआरओ विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।