×

Newstrack खबर का असर: सोनभद्र में कायाकल्प योजना घोटाले में सेक्रेटरी और प्रधान पर FIR, नोटिस जारी

Sonbhadra News: कायाकल्प योजना के तहत किए गए घोटाले की गई विभागीय जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद सेक्रेटरी और प्रधान के खिलाफ चोपन थाने में FIR दर्ज करा दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 6 April 2022 8:48 PM IST (Updated on: 7 April 2022 12:04 AM IST)
Sonbhadra News
X

सोनभद्र में कायाकल्प योजना घोटाला (photo : social media )

Sonbhadra News: कायाकल्प योजना के तहत बेसिक परिषदीय विद्यालयों में कराए गए कार्यों में मजदूरी के नाम पर किए गए घोटाले को लेकर NEWSTRACK द्वारा प्रकाशित खबर के क्रम में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बरती गई गड़बडियों के बाबत की गई शिकायत और इसके बाद की गई विभागीय जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को सेक्रेटरी और प्रधान के खिलाफ चोपन थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। साथ ही मजदूरी की आड़ में गड़पी गई रकम की वसूली के लिए भी नोटिस जारी की गई है। साथ ही गलत आख्या देने वाले चोपन ब्लाक के एडीओ पंचायत और एडीओ सहकारिता के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गई है।

इस तरह मामला आया सामने

अहरौरा निवासी रामनाथ खरवार नामक व्यक्ति ने डीएम से ऑनलाइन शिकायत की कि चोपन ब्लॉक (Chopan Block) के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 2021-22 में कराए गए कार्य में महज मजदूरी की ढाई लाख से अधिक की रकम एक व्यक्ति के खाते में डालकर बंदरबांट कर लिया गया है। शिकायत में दावा किया गया कि मजदूरी का 2,52,942 रुपये अलग-अलग तिथियों में गत एक जनवरी से 16 फरवरी के बीच एक ही व्यक्ति के खाते में भुगतान कर दिया गया। मामले में प्रभारी अधिकारी शिकायत कलेक्ट्रेट की तरफ से खंड विकास अधिकारी चोपन सुनील सिंह (Block Development Officer Chopan Sunil Singh) से आख्या मांगी गई। उन्होंने मामले को एडीओ पंचायत अमरेश चंद्र (ADO Panchayat Amresh Chandra) को संदर्भित किया। इसके बाद बीडीओ के स्तर से भेजी गई आख्या में दलील दी गई कि एडीओ पंचायत की तरफ से आख्या आई है कि लेबर मजदूरी बार-बार मांग रहे थे। इस कारण मेठ ने कहीं से जुगाड़ करके दे दिया था, इस कारण मजदूरी का पूरा भुगतान सीधे मेठ को कर दिया गया।

उठने लगा सवाल तो अचानक से बैकफुट पर आ गए अफसर

इसी बीच मजदूरी का भुगतान सीधे मजदूरों के खाते में भेजने का निर्देश होने के कारण आख्या पर सवाल उठने लगे तो जिला पंचायत राज महकमे में हड़कंप मच गया। सीडीओ के निर्देश पर जहां डीपीआरओ ने बीडीओ से मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब कर ली, वहीं भेजी गई आख्या के बाबत भी स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया। मामला गरमाने लगा तो बीडीओ सुनील सिंह की तरफ से जानकारी सामने आई कि जिस समय आख्या भेजी गई, उस समय वह अवकाश पर थे। इसका फायदा उठाकर आख्या भेज दी गई।

उन्होंने अपनी जांच में 1,22,369 रुपये के अनियमितता की पुष्टि की और इसकी रिपोर्ट सीडीओ तथा डीपीआरओ को भेज दी। इसके बाद डीपीआरओ विशाल सिंह (DPRO Vishal Singh) के निर्देश पर एडीपीआरओ राजेश सिंह ने बुधवार को चोपन थाने में तहरीर दी कि कोटा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में बाउंड्रीवाल, फर्श की मरम्मत, रंगाई-पुताई का कार्य के मजदूरी का संपूर्ण भुगतान 1,22,369 रुपये श्रमिकों के खाते में न करके एक व्यक्ति को कर दिया गया है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके लिए ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेशचंद्र (ADO Panchayat Amresh Chandra) और कोटा प्रधान प्रह्लाद को जवाबदेह मानते हुए चोपन पुलिस को मामला दर्ज करने की तहरीर दी गई। प्रकरण में धारा 420 आईपीसी के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, विवेचना डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर को सौंप दी गई है। उधर, डीपीआरओ विशाल सिंह (DPRO Vishal Singh) ने भी कार्रवाई की पुष्टि की। बताया कि अनियमित भुगतान के वसूली की प्रक्रिया अलग से अपनाई जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story