×

Sonbhadra News: कानपुर के पांच व्यक्तियों ने 56 लाख के अल्युमिलियम सहित ट्रक कर दिया था गायब, दबोचे गए

Sonbhadra News: मामले में 43 लाख के अल्युमिनियम रोल्ड की बरामदगी के साथ ही, वाकए को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Jan 2023 7:36 PM IST
Five persons from Kanpur disappeared Truck
X

Five persons from Kanpur disappeared Truck

Sonbhadra News: हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज से 56 लाख का अल्युमिनियम लोड कर जौनपुर जा रहे ट्रक के बीच रास्ते से गायब होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में 43 लाख के अल्युमिनियम रोल्ड की बरामदगी के साथ ही, वाकए को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

फर्जी नंबर प्लेट लगवाकर चलाते थे ट्रक

बरामदगी और पूछताछ में जहां फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन संचालन करने की जानकारी सामने आई है। वहीं आरोपियों द्वारा जौनपुर जाते वक्त मिर्जापुर के जंगल में जीपीएस उखाड़कर फेंक देने और कानपुर जाकर माल का एक हिस्सा बेच देने का मामला सामने आया है। पकडे़ गए सभी आरोपी कानपुर नगर जिले के रहने वाले हैं। अल्युमिनियम को कानपुर में गलाने वाले गिरोह से कौन-कौन जुड़े हैं, पुलिस इसके बारे में भी पता लगाने में जुटी हुई है। आरोपी पूर्व में इस तरह के वारदात कर चुके हैं, जिसको लेकर प्रदेश के दूसरे जिलों में मामले भी दर्ज हैं।

एसएसपी विजयशंकर ने दी जानकारी

एएसपी आपरेशन विजयशंकर ने बताया कि शंकर लाल राजपुरोहित पुत्र जेठा सिंह राजपुरोहित, निवासी एसएस मार्केट रेणुकुट जो मेसर्स इस्ट इण्डिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी रेनूकुट में कार्यरत हैं, ने पिपरी थाने में तहरीर दी थी कि गत 11 दिसंबर को हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकुट से 34 पैकेट एल्युमिनीयम रोल्ड, वजन 17.902 मीट्रीक टन वाहन संख्या यूपी-78-डीएन7902 से जौनपुर स्थित हांकिंग्स कुकर लिमिटेड भेजा गया था लेकिन तय समय पर वाहन जौनपुर नहीं पहुंचा, न ही उसका कोई पता चल रहा है।

मामले की खुलासे के लिए टीम गठित

इसको लेकर एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से एएसपी मुख्यालय कालू सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच तथा प्रभारी निरीक्षक पिपरी की संयुक्त टीम गठित कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए। क्राइम ब्रांच और पिपरी पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली कि धौकीनाला जाने वाले मार्ग के पास स्थित जंगल में संबंधित ट्रक के साथ आरोपी मौजूद हैं।

पांच आरोपी गिरफ्तार, 43 लाख का एल्युमीनियम बरामद

इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और पिपरी पुलिस ने आवश्यक घेरेबंदी कर मौके से सुखेंद्र सिंह उर्फ तन्नू यादव पुत्र विजय सिंह निवासी पासी खेड़ा थाना साढ़, नीरज कुमार पुत्र स्व. केवल प्रसाद निवासी कटहरा बडे़रा थाना बिधनू, अभिषेक सिंह यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव निवासी संजय गांधीनगर थाना हनुमंत विहार, अमित पटेल पुत्र रामसूरत पटेल निवासी कोयला नगर पुलिस चैकी के पास स्वर्ण जयंती विहार, थाना चकेरी, सुमित कुमार यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव निवासी स्वर्ण जयंती विहार सेक्टर पांच कोयला नगर थाना विधनू, सभी जनपद कानपुर नगर को दबोच लिया गया। उनके पास से लगभग 43 लाख का एल्युमीनियम रोल्ड, घटना में प्रयुक्त ट्रक जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था, को कब्जे में ले लिया गया।

कानपुर में बेचा एल्युमिनियम

एएसपी के मुताबिक पूछताछ में सुखेंद्र उर्फ तन्नू यादव ने बताया कि गत 11 दिसंबर को उसने साथियों के साथ मिलकर उक्त ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्ट इण्डिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी रेणकुट के जरिए एल्युमिनियम रोल्ड लोड किया था। मीरजापुर के पास पहुंचकर ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम उखाड़कर जंगल में फेंक दिया गया, इसके बाद वाहन को लेकर कानपुर चले गये। जहां वाहन पर लदे एल्युमिनियम रोल्ड का एक हिस्सा, एक अज्ञात व्यक्ति को बेचकर ढाई लाख रुपये ले लिए गए। शेष के बिक्री के प्रयास में जुटे हुए थे। उसी दौरान दबोच लिए गए।

एएसपी ने बताया कि सुखेंद्र सिंह के खिलाफ हमीरपुर जिले के सुमेरपुर, फतेहपुर जिले के थाना बकेवर में, अभिषेक सिंह यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव के खिलाफ भी हमीरपुर जिले के साथ ही कानपुर नगर के नौबस्ता थाने में चोरी-धोखाधडी के मामले दर्ज हैं।

पुलिस की इस टीम ने की आरोपियों की गिरफ्तारी

निरीक्षक साजिद सिद्दकी प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, एसआई शिवकुमार सिंह, चैकी प्रभारी रेणुकूट, एसएसआई दिनेश कुमार यादव थाना पिपरी सहित अन्य।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story