TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: एनसीएल की हथियाई जमीन, परियोजनाओं से ही हासिल किया कबाड़, खड़ा कर ली करोड़ों की बिल्डिंग
Sonbhadra News Today: कब्जों को लेकर कई बार आवाज भी उठी लेकिन कभी राजनीतिक संरक्षण तो कभी जिम्मेदारों के अपने स्वार्थ, इसे संरक्षण देते रहे
Sonbhadra News Today: ऊर्जांचल में एनसीएल सहित परियोजनाओं की जमीनें जहां कब्जा कर हथियाई गईं। वहीं महज 10 से 15 वर्ष के दरम्यान उन्हीं परियोजनाओं से कबाड़ हासिल कर, सोनभद्र-सिंगरौली से कानपुर तक कबाड़ के धंधे का एक बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया गया। साथ ही, परियेाजना की जमीनों पर करोड़ों की बिल्डिंगें भी खड़ी कर ली गई। कब्जों को लेकर कई बार आवाज भी उठी लेकिन कभी राजनीतिक संरक्षण तो कभी जिम्मेदारों के अपने स्वार्थ, इसे संरक्षण देते रहे। अब जब सूबे में सीएम की दूसरी पारी बाबा का बुलडोजर गरजने का क्रम तेज हुआ तो एनसीएल में कबाड़ के धंधे की आड़ में कब्जाई गई जमीनों को खाली कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अब तक जहां तीन निर्माण ढहाए जा चुके हैं। वहीं बीना में कबाड़ के धंधे से जुड़े तीन व्यक्तियों को कब्जा हटाने की नोटिस जारी कर हड़कंप मचा दिया गया है।
एनसीएल की बीना कोल परियोजना के भू एवं राजस्व अधिकारी की तरफ से शिवमंदिर गेट के पास के निवासी कबाड़ी वाले अजय, सुभाष और सुरेश सोनकर को नोटिस जारी कर कहा है कि उनके द्वारा एनसीएल बीना परियोजना की भूमि पर गैर कानूनी तरीके से अवैध निर्माण किया गया है। किए गए निर्माण को तोड़कर जमीन एनसीएल परियोजना को सुपुर्द कर दिया जाए। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले कबाड़ के धंधे के बेताज बादशाह के नाम से चर्चित रहने वाले मुनीब कबाड़ी के शक्तिनगर बस स्टैंड के पास स्थित निर्माण और उनसे सटे एक सपा नेता के निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया था। परसवार राजा में भी एक मकान ढहाया गया था। वहीं कबाड़ के धंधे से जुड़े राजाराम सहित तीन के खड़िया स्थित निर्माण को भी हटाने के लिए नोटिस एनसीएल खड़िया प्रबंधन की तरफ से पूर्व में ही जारी की जा चुकी है। बताते चलें कि शक्तिनगर के अंबेडकर नगर से लेकर अनपरा क्षेत्र के ककरी परियोजना तक की जमीनों पर ढेरों बिल्डिंगें खड़ी हो चुकी हैं। एनसीएल प्रबंधन की तरफ से जब-तब इसको लेकर कार्रवाई की सुगबुगाहट भी मिलती रहती है। ऐसे में अब अब कार्रवाई का क्रम तेज हो गया तो, एनसीएल की जमीन पर भवन निर्माण करने वालों की धड़कन बढ़ने लगी है।
शक्तिनगर से डिबुलगंज तक फैला है कबाड़ का धंधा
कबाड़ का धंधा सिर्फ शक्तिनगर-बीना क्षेत्र में एनसीएल की जमीनों पर ही नहीं बल्कि अनपरा क्षेत्र के परासी और डिबुलगंज इलाके में भी फैला हुआ है। इस धंधे के जरिए एनसीएल सहित अन्य परियोजनाओं से चोरी गए पाट्र्स कबूलने की बात सार्वजनिक हो चुकी है। परियोजनाओं की सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आने वाले आरोपी कई बार चोरी का माल खपाने वाले और उसे संरक्षण देने वालों का नाम भी उजागर कर चुके हैं, लेकिन अब तक ऐसे लोगों पर सीधी कार्रवाई सामने नहीं आ सकी है।