×

Sonbhadra Hospitals : सोनभद्र के प्राइवेट अस्पताल, जहां उपलब्ध हैं आईसीयू और एंबुलेंस सेवाएं

Hospitals In Sonbhadra : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में कई सारे प्राइवेट अस्पताल उपलब्ध हैं। यहां आईसीयू समेत 24 घंटे एंबुलेंस सेवा की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 12 July 2022 2:27 PM IST
Hospital
X

Hospital (Image Credit : Social Media)

Click the Play button to listen to article

Hospitals In Sonbhadra : सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद देश के कुछ सबसे बड़े जिलों में से एक है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी जनपद से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जनपद में सभी तरह की सुविधाएं बड़े ही आसानी से उपलब्ध है आइए जानते हैं सोनभद्र के कुछ सबसे प्रसिद्ध अस्पतालों के बारे में।

1. पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोनभद्र (Panchsheel Multi Specialty Hospital Sonbhadra)

पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोनभद्र के कोतवाली निकट बढ़ौली चौराहा के करीब स्थित है। हॉस्पिटल में डॉक्टर का शुरुआती फीस 200 रुपये है। यहां एंबुलेंस और आईसीयू जैसी सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध हैं।

2. लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर सोनभद्र (Life Care Hospital And Trauma Center Sonbhadra)

सोनभद्र का लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर लोधी इलाके में स्टेट हाईवे 5A पर सरकारी अस्पताल के सामने स्थित है। इस अस्पताल में शहर के कुछ सबसे बेहतर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर मौजूद हैं।

3. बनारस पॉलीक्लिनिक एंड बालाजी नेत्रालय सोनभद्र (Banaras Polyclinic And Balaji Netralaya Sonbhadra)

बनारस पॉलीक्लिनिक एंड बालाजी नेत्रालय सोनभद्र के कचहरी रोड पर महिला थाना के करीब स्थित है। यह हॉस्पिटल सोनभद्र के कुछ सबसे अच्छे आंख के अस्पतालों में से एक है इसके अलावा यहां कुछ सामान्य बीमारियों के लिए कई फिजिशियन डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं।

4. श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल सोनभद्र (Shreya Surgical Hospital Sonbhadra)

सोनभद्र के तिवारी रोड पर इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल सोनभद्र के कुछ सबसे चर्चित प्राइवेट अस्पतालों में से एक है। यहां लगभग सभी सामान्य बीमारियों के लिए जनरल फिजीशियन मौजूद हैं। इस अस्पताल में आईसीयू और एंबुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

5. आस्था हॉस्पिटल सोनभद्र (Aastha Hospital Sonbhadra)

सोनभद्र का आस्था हॉस्पिटल जिले के धर्मशाला रोड पर रोडवेज के करीब स्थित है। आस्था हॉस्पिटल भी शहर के कुछ सबसे चर्चित प्राइवेट अस्पतालों में से एक है यहां लगभग सभी बीमारियों के लिए जनरल फिजिशियन डॉक्टर 24 घंटे मौजूद रहते हैं।

6. मणि मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सोनभद्र (Mani Multispecialty Hospital Sonbhadra)

मणि मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सोनभद्र के ग्लेंहिल स्कूल के सामने स्टेट हाईवे 5A पर स्थित है। इस हॉस्पिटल शहर के कुछ सबसे चर्चित कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर उपलब्ध हैं।

7. साईं हॉस्पिटल सोनभद्र (Sai Hospital Sonbhadra)

सोनभद्र का साईं हॉस्पिटल जिले के कुछ सबसे जाने-माने प्राइवेट हॉस्पिटल्स में से एक है। अस्पताल पिपरी रोड पर स्थित है, यहां जनरल फिजिशियन डॉक्टर्स 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं अस्पताल में आईसीयू तथा एंबुलेंस की सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध हैं।

8. उपकार हॉस्पिटल सोनभद्र (Upkar Hospital Sonbhadra)

उपकार हॉस्पिटल सोनभद्र घोरावल रोड पर व्हाइट हाउस के करीब स्थित है। इस अस्पताल में न्यूरो थेरेपी, स्किन और आयुर्वेद से जुड़े भी सभी तरह के इलाज बड़े ही अच्छे दाम पर उपलब्ध रहते हैं। अस्पताल में 24 घंटे एंबुलेंस और आईसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध है।

9. रामा हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर सोनभद्र (Rama Hospital And Surgical Center Sonbhadra)

सोनभद्र के कुछ सबसे प्रसिद्ध हड्डी के अस्पतालों में से एक रामा हॉस्पिटल लेक्चर एंड सर्जिकल सेंटर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर उरमुर इलाके में चुर्क मोड़ के करीब स्थित है।

10. नेशनल हॉस्पिटल सोनभद्र

सोनभद्र का नेशनल हॉस्पिटल जिले के कुछ सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। धर्मशाला रोड पर स्थित इस अस्पताल में लगभग सभी बीमारियों के लिए जनरल फिजिशियन डॉक्टर मौजूद रहते हैं। अस्पताल में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story