×

Sonbhadra News: आत्महत्या के लिए किया विवश, साक्ष्य मिटाने के लिए जलवा दिया शव

Sonbhadra News: संतोष कुमार सिंह की संदिग्ध हाल में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी का आरोप है लगातार मानसिक दबाव देकर जहर खाने के लिए विवश कर दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 31 Dec 2022 7:30 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के पापी गांव में सितंबर 2022 में संतोष कुमार सिंह की संदिग्ध हाल में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी का आरोप है लगातार मानसिक दबाव देकर जहर खाने के लिए विवश कर दिया गया। इस बात का कोई साक्ष्य न मिले, इसके लिए उपचार के दौरान मौत के बाद शव को जबरिया वाराणसी में ही जलवा दिया गया। प्रकरण में कोर्ट के हस्तक्षेप पर करमा पुलिस ने मृतक के पुत्र की पत्नी पतोहू और वाराणसी के एक अस्पताल के प्रबंधक सहित नौ के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

बताते चलें कि पापी निवासी संतोष कुमार सिंह ने 16 सितंबर 2022 की सुबह 11 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उपचार के लिए उन्हें वाराणसी ले जाया गया जहां 17 सितंबर को उनकी मौत हो गई।

पत्नी संजू सिंह का आरोप है कि उसका बेटा सूर्यप्रताप बस्ती में काम करता है। उसकी शादी वाराणसी के लक्ष्मणपुर निवासी नंद कुमार सिंह की बेटी दीक्षा से 24 नवंबर 2019 को हुई थी।

आरोप है कि दीक्षा का शादी के बाद से ही व्यवहार उनके परिवार के प्रति सही नहीं था। बाद में उनके परिवार, खासकर उनके पति संतोष का मानसिक रूप से काफी उत्पीड़न किया गया।

आरोप है कि दीक्षा, उसके परिवार वाले तथा उसकी परिचित एक महिला कभी फोन पर तो कभी सामने से धमकी देकर लगातार उत्पीड़न में लगी रही, इसके चलते वह डिप्रेशन में चले गए।

दबाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने जहर खा दिया। आरोपों के मुताबिक इलाज के लिए वाराणसी में जिस अस्पताल ले जाया गया, वहां के प्रबंधक को भी मिला लिया गया जिसके चलते उपचार में लापरवाही बरती गई और उनकी मौत हो गई।

इनके खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

दीक्षा सिंह, उसके पिता नंद कुमार सिंह, माता नीलम सिंह, भाई शुभम सिंह निवासी लक्ष्मणपुर, वाराणसी, दीक्षा की परिचित बबली त्रिपाठी निवासी मारा पोस्ट नगर बाजार, जिला बस्ती, सुजीत कुमार सिंह डब्लू निवासी करकी, थाना करमा, राजेश कुमार सिंह निवासी रोहनिया, वाराणसी, उमेश सिंह निवासी केशवपुर, चुनार, मिर्जापुर और मां राजवती हास्पीटल छित्तूपुर वाराणसी के मैनेजर के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story