TRENDING TAGS :
Sonbhadra: कामगार की पिटाई से भड़के श्रमिक, ठप किया ओबरा C का कार्य, दुसान के ऑफिस में की तोड़फोड़
Sonbhadra Latest News: ओबरा में निर्माणाधीन अनपरा सी परियोजना में सुरक्षा अधिकारी ने एक श्रमिक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे खफा मजदूरों ने दुसान कंपनी के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की।
Sonbhadra Latest News: ओबरा में निर्माणाधीन अनपरा सी परियोजना (Anpara C Project) में शुक्रवार को किसी बात से खफा होकर सुरक्षा अधिकारी ने एक श्रमिक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे खफा मजदूरों ने जहां जमकर बवाल काटा वही कार्यदायी संस्था दुसान (Executive Organization Dusan) के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। ओबरा सी (Anpara C Project) का निर्माण कार्य भी ठप करा दिया। हालात को देखते हुए ओबरा सी परियोजना परिसर घंटों छावनी में तब्दील रहा। पुलिस और सीआईएसएफ के लोगों ने किसी तरह मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पीड़ित मजदूर की तहरीर पर सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई तब जाकर श्रमिक पूरी तरह शांत हुए।
सुरक्षा उपकरण के मसले पर हुई कहासुनी
बताते हैं कि दुसान कंपनी (Dusan Company) में सुरक्षा इंचार्ज के पद पर कार्यरत इं. आनंद सिंह (Safety Incharge Anand Kumar Singh) की, वर्क आर्डर पर काम कर रही भवानी कंपनी में रीगर के पद पर कार्य करने वाले शमशेर अली से सुरक्षा उपकरण के मसले पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इससे खफा आनंद सिंह ने शमशेर को पीट कर घायल कर दिया। जब यह बात दूसरे मजदूरों को मालूम हुई तो वह आक्रोशित होती है और बवाल काटना शुरू कर दिया।
श्रमिकों ने निर्माण कर रही कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर लगाए नारे
कहते हैं कि श्रमिकों में इस बात को लेकर इस कदर गुस्सा था कि उन्होंने निर्माण करा रही कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे तो लगाए उसके दफ्तर में भी घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पथराव कर कंपनी के गेट, ऑफिस की छत,सीसे की केबिन, दो दर्जन से अधिक एयर कंडीशन मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताते हैं कि दुसान कंपनी के डीजीएम जंग होम जोन, सुरक्षा गार्ड पवन कुमार, अमरनाथ शर्मा, महेंद्र कुमार यादव, कुलदीप, मनीष आदि को को भी श्रमिकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। तोड़फोड़ बवाल के बाद गुस्साए मजदूरों ने ओबरा सी का निर्माण कार्य भी ठप करा दिया। कस्बा चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने किसी तरह नाराज मजदूरों को शांत कराया।
इससे पहले मजदूर वेतन भुगतान मामले को लेकर कई बार कर चुके हैं हंगामा
पता चले कि इससे पहले मजदूर वेतन भुगतान मामले को लेकर कई बार हंगामा कर चुके हैं। मजदूरों से जब तब दुर्व्यवहार की भी शिकायत की जाती रही है। कहा जा रहा है कि इन चीजों की अनदेखी का ही परिणाम था कि मजदूरों को जब उनके साथी की पिटाई की खबर मिली तो वह बेकाबू हो उठे और बवाल काटना शुरु कर दिया।
सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि मामले में पिटाई के शिकार हुए श्रमिक शमशेर अली की तहरीर पर दुसान कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज आनंद कुमार सिंह (Safety Incharge Anand Kumar Singh) के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दुसान कंपनी या भवानी कंपनी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।