TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ट्रक के धक्के से तेंदुए की मौत, लोगों में सेल्फी लेने की रही होड़
Sonbhadra News: घाटी से गुजरी सड़क को पार करते समय तेंदुआ ट्रक की चपेट में आ गया। रंजय के दीक्षित की अगुवाई में पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर गुरमा रेंज कार्यालय भेजा।
Sonbhadra News: वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग स्थित मारकुंडी घाटी में बुधवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक तेंदुए की मौत हो गई।हादसा कैमूर वन्य जीव सेंचुरी एरिया के तहत आने वाले गुरमा रेंज के अंतर्गत मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर हुआ। घाटी से गुजरी सड़क को पार करते समय तेंदुआ ट्रक की चपेट में आ गया। रंजय के दीक्षित की अगुवाई में पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर गुरमा रेंज कार्यालय भेजा। बृहस्पतिवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया गया। तेंदुआ नर प्रजाति का बताया जा रहा है।
रात साढ़े नौ बजे के करीब
मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ से एक ट्रक गुजर रहा था। उसी समय घाटी से निकला एक जानवर उससे तेजी से आकर टकराया और वापस सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। उधर, चालक वाहन लेकर आगे निकल गया लेकिन रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर जब उस जानवर पर पड़ी सोते हुए को घायल अवस्था में पड़ा देख सन्न रह गए। नजदीक जाकर देखा तो उसके सिर और मुंह से खून निकल रहा था। कुछ लोगों ने उसे हिलाने -डुलाने की कोशिश की तो देखा कि ऊसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद गुजर रहे लोगों के लिए यह एक कौतूहल बन गया।
लोग लेते रहे सेल्फी
देर तक वहां सेल्फी लेने, उसकी वीडियो बनाने की होड़ मची रही। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा एके दीक्षित ने शव को कब्जे में गुरमा रेंज कार्यालय भेज दिया। कैमूर वन्यजीव विहार के प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सड़क हादसे में तेंदुए की मौत होने की जानकारी मिली है। तेंदुआ नर प्रजाति का है। कहा कि कैमूर वन्यजीव एरिया में जब-तब तेंदुए दिखते रहते हैं। यह संयोग की बात है कि वह सड़क हादसे की चपेट में आ गया।