×

Sonbhadra: तंत्र-मंत्र के जरिए दबा खजाना दिलाने का लालच दे ऐंठे 12 लाख, एसपी के निर्देश पर FIR

Sonbhadra News Today: म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में सोने-चांदी का घड़ा दबा होने का लालच देकर 12 लाख रुपये ऐंठ लिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 Aug 2022 8:28 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

ठगी। (Social Media) 

Sonbhadra: आधुनिक युग में भी तंत्र-मंत्र के जरिए दबा खजाना पाने की लालच लोगों के ठगी का शिकार बना रही है। एक ऐसे ही मामले में म्योरपुर थाना क्षेत्र (Mayorpur Police Station Area) के गंभीरपुर निवासी एक व्यक्ति को बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने, घर में सोने-चांदी का घड़ा दबा होने का लालच देकर 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। लगातार रुपये ऐंठने के बाद, जब ठगे जाने की जानकारी बात सामने आई, तब पीड़ित ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी डॉ. यशवीर सिंह (SP Dr. Yashveer Singh) के निर्देश पर म्योरपुर पुलिस (Mayorpur Police) ने धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

म्योरपुर थाना क्षेत्र (Mayorpur Police Station Area) के गंभीरपुर निवासी बृजेश कुमार को, क्षेत्र के आश्रम मोड़ पर गत 13 फरवरी को बिहार के गया क्षेत्र का रहने वाला महबूब खान और उर्फ छोटे खान मिला। उसने अपने को बड़ा तांत्रिक बताते हुए, उसके घर में सोने-चंादी का घड़ा दबा होने की बात कही। उसकी लच्छेदार बातों में आकर बृजेश ने उससे, दबा खजाना बाहर निकालने का निवेदन किया। इस पर उसने पूजा-पाठ करने की बात कही। इसके बाद उसे घर की मिट्टी लेकर दुद्धी स्थित डीआर पैलेस बुलाया। वहां पहुंचने पर कहा कि पूजा में खर्च आएगा। इसके लिए 1.60 लाख का इंतजाम करो। इस पर बृजेश ने उसे 1.30 लाख नकद और कुछ गहने ले जाकर दिए। इसके बाद उसने दूसरी और तीसरी पूजा के नाम पर क्रमशः 2.60 लाख और 3.30 लाख नकदी कपड़ा-मेवा लिए। इस रकम के लिए उसने बृजेश को गत 23 जून बिहार के गया बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने 25 जून को घर पहुंचकर सोने-चंादी का घड़ा निकालकर उसे सौंप देने की बात कही लेकिन वह नहीं आया।

ऐसे सामने आया ठगी का चक्र

पीड़ित जो भी नकदी और जेवरात महबूत को ले जाकर देता था। वह उसे पूजा के बाद, एक घड़े में बंद करने की बात कहते हुए, घड़े को ले जाकर घर के कोने में दबा देने के लिए कहता था। तीन बार पूजा के एवज में उसने तीन घडे़ दिए थे। जब 25 जून को वह नहीं पहुंचा, तो बृजेश ने 27 जून को घर में गाड़े गए तीनों घड़ों को निकाला। खोलकर देखा तो उसमें आटा भरा था। तब उसे पता चला कि वह नकदी-जेवरात मिलाकर लगभग 12 लाख के ठगी का शिकार हो चुका था।

इसके बाद उसने जब संबंधित व्यक्ति से बात की तो उसने एक और पूजा करने की बात कही और इसके लिए तीन लाख रुपये लेकर बिहार के गया पहुंचने को कहा। दो दिन पूर्व पीड़ित इस मामले को लेकर एसपी के पास पहुंचा और पूरे वाकए की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर उन्होंने म्योरपुर पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिक इस मामले में धारा 419, 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी गई है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story