TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अध्यक्ष-चेयरमैन के लिए बिछने लगी बिसात, 2.64 लाख वोटर करेंगे 10 नगर निकायों का फैसला
Sonbhadra News Today: सोनभद्र में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। दावेदारी के लिए सियासी बिसात बिछने शुरू हो गए हैं।
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में पूर्व की 8 निकायों और दो नवसृजित नगर पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर सियासी बिसात बिछने लगी है। अनंतिम सूची के प्रकाशन के बाद जिले में तेजी से सियासी हालात बदलने लगे हैं। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर दावेदारी को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है। इस बार सबसे ज्यादा हलचल जिला मुख्यालय और अनपरा में देखने को मिल रही है। दोनों जगहों पर सत्ता पक्ष में दावेदारी को लेकर खासी गर्माहट है।
वहीं, अनपरा क्षेत्र में भी सत्ता पक्ष को दावेदारी स्पष्ट करने में अपनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ, अन्य दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं। हालांकि, अभी जिले के एकमात्र नगरपालिका राबटर्सगंज और नगर पंचायत अनपरा, डाला बाजार, दुद्धी, पिपरी, रेणुकूट, घोरावल, चोपन, चुर्क-घुर्मा और ओबरा के अध्यक्ष एवं सभासदों के आरक्षण की तस्वीर स्पष्ट होनी बाकी है। अभी से जिले से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक दावेदारी पक्की करने को सियासी समीकरण बिठाए जाने लगे हैं।
सत्ता पक्ष से दावेदारी के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
जिले की एकमात्र नगर पालिका राबर्ट्सगंज से सत्ता पक्ष की तरफ से जताई जा रही दावेदारी में पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता, मौजूदा चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, उनके पुत्र आकाश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय जैन, रवींद्र केसरी और राजेश सोनी का नाम तेजी से चर्चा में है। वहीं, सपा से पिछले चुनाव में दावेदारी दिखा चुके हिदायतुल्ला खान, विमलेश पटेल और धर्मराज जैन का नाम चर्चा में है। बसपा से विधानसभा चुनाव में दमदारी दिखाने वाले खेमे से ही किसी मजबूत उम्मीदवार को उतारे जाने को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है।
उधर, अनपरा नगर पंचायत में भाजपा के वरिष्ठ नेता केसी जैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी बांके सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभाशंकर मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष मिश्रा, प्रमोद शुक्ला बाबा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरजू बैसवार की दावेदारी को लेकर चर्चा बनी हुई है। परासी के पूर्व प्रधान विश्राम बैसवार और विस्थापितों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ चुके पंकज मिश्रा की तरफ से जहां निर्दल के रूप में दावेदारी मजबूत की जा रही है। वहीं अपने बगावती तेवर को लेकर अलग पहचान रखने वाले आशीष मिश्रा बागी की तरफ से भी अध्यक्षी के चुनाव में उतरने के दावे किए जा रहे हैं।
वोटर लिस्ट से गायब, अध्यक्ष की दावेदारी जता रहे दो चर्चित चेहरे
इस बीच मतदाता सूची में कई खामियां भी सामने आई है। मतदाता सूची में अनपरा बाजार निवासी तथा अध्यक्ष के लिए दावेदारी जता रहे आशीष मिश्रा और उनके पूरे परिवार का नाम ही गायब है। इस संबंध में गुरुवार को उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एतराज जताया। साथ ही, मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फार्म भरा। दो बार प्रधान रह चुके और चुनावी समर के मजबूत दावेदार माने जा रहे विश्राम बैसवार तथा उनके परिवार के कई सदस्यों का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है। वोटर लिस्ट से साजिशन नाम गायब कराने की बात कही जा रही है। संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
आशीष मिश्रा का कहना था कि, पहली बार ऐसा हुआ है जब उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। उनके पूरे परिवार का नाम गायब होना संदेह पैदा करता है। आशीष मिश्रा ने नगर पंचायत कार्यालय पर लेटकर विरोध दर्ज कराया। वहीं, संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
इतने वोटर करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
अभी तक नगर पंचायत की जो अनंतिम सूची सामने आई है, उसके मुताबिक जिले के 10 नगर निकायों में कुल 2,64,063 मतदाता चुनावी समर में उतरने वाले उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। अनपरा में सर्वाधिक 74,659, राबटर्सगंज में 65,548, ओबरा में 47,334, रेणुकूट में 17,677, चोपन में 15,492, पिपरी में 12,118, दुद्धी में 11,270, डाला बाजार में 7,186, चुर्क-घुर्मा में 6,748 और घोरावल में सबसे कम 6,031 मतदाताओं की सूची जारी की गई है।