×

Sonbhadra News: राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद-सांस्कृतिक महोत्सव, तैयारियां तेज, नेपाल और 29 राज्यों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ सीमा से सटे इलाके के चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम के रानी दुर्गावती धनुर्विद्या केंद्र में इसका आयोजन किया जाएगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Dec 2022 12:01 PM IST
Vanvasi Sports Cultural Festival
X

वनवासी खेलकूद-सांस्कृतिक महोत्सव (photo: social media ) 

Sonbhadra News: लंबे समय बाद यूपी में आयोजित किए जा रहे 23वें राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद-सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोनभद्र के सेवाकुंज आश्रम को इसकी मेजबानी सौंपी गई है। 30 दिसंबर से शुरू होने वाले इस महोत्सव को लेकर रविवार की शाम सेवा समर्पण संस्थान के जिला टोली और सेवा कुंज आश्रम टोली की बैठक हुई। इस दौरान आयोजन के सफलता की रणनीति बनाने के साथ ही, आयोजन से जुड़े प्रत्येक कार्य विभागों के प्रमुख तय किए गए।

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सीमा से सटे इलाके के चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम के रानी दुर्गावती धनुर्विद्या केंद्र में इसका आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम और सेवा समर्पण संस्थान की मेजबानी में होने वाले इस महोत्सव में पड़ोसी देश नेपाल के अलावा यूपी सहित देश के सभी 29 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान खेलकूद, तीरंदाजी, कबड्डी, खोखा, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसी परंपरागत प्रतियोगिताएं तो आयोजित की ही जाएंगी। विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य, लोककला संगीत के साथ सांस्कृतिक कौशल और आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

पड़ोसी देश और राज्यों से आई टीमें करेंगे अपनी दक्षता और कला कौशल का प्रदर्शन

कार्यक्रम में यूपी के विभिन्न जनपदों से आई आदिवासी-बनवासी टीमों के अलावा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर के अलावा, पड़ोसी देश नेपाल से आई टीमें अपने कला-कौशल का प्रदर्शन करती नजर आएंगी। गत नवंबर माह में यहां हुए बनवासी समागम ने प्रदेश के सभी जनजातियों ने अपनी-अपनी संस्कृति की झलक दिखाई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत करने के साथ ही, सोनभद्र के आदिवासी समाज को भौमिक अधिकार के रूप में बड़ी सौगात दी थी। इस बार आदिवसी-वनवासी समाज से जुड़ा यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर है, इसलिए कार्यक्रम में किसी प्रमुख केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

तीन दिन तक चलेगा आयोजन, दो को करेंगे समापन

सेवा समर्पण संस्थान के प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। बताया गया कि 25 से 29 दिसंबर तक प्रांत सह अभ्यास के बाद, 30 दिसंबर को खेलकूद-सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। दिन में खेलकूद और शाम छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक सांस्कृतिक उत्सव का कार्यक्रम होगा। दो जनवरी को आयोजन का समापन किया जाएगा। बता दें कि सोनभद्र में 15 वर्ष पूर्व इस महोत्सव का आयोजन किया गया था। उसके बाद, जहां पहली बार, सेवाकुंज आश्रम को, आयोजन के मेजबानी का मौका मिला है। वहीं इस आयोजन में यहां पहली बार जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों और कलाकारों का प्रदर्शन, आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story